Train Cancellation, Short Termination, Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक होगा. इस कारण नई दिल्ली से बिहार और यूपी की तरफ जा रही गाड़ियां अगले तीन दिन तक रद्द रहेगी. इसके अलावा  उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा की योजना इसी तरह से बनाएं.

Train Cancellation, Short Termination, Route Divert: नई दिल्ली से दरभंगा तक स्पेशल ट्रेन कैंसिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. लखनऊ से 08 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. जबलपुर से 09 से 13 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक निरस्त रहेगी.

Train Cancellation, Short Termination, Route Divert: ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट

दादर से 08 के स्थान पर 09 सितम्बर, 2023 को चलायी जाने वाली 01027 दादर- गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ में यात्रा समाप्त करेगी. गोरखपुर से 08 सितम्बर, 2023 को चलायी जाने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी. छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस फर्रुखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. में 07.50 यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी ऐशबाग से फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी. 

Train Cancellation, Short Termination, Route Divert: फर्रुखाबाद-छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस होगी शॉर्ट टर्मिनेट

फर्रूखाबाद से 21 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. से 19.20 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी फर्रुखाबाद से ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी. 22177 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक वाराणसी के स्थान पर बनारस पर 03.25 बजे यात्रा समाप्त करेगी. 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक वाराणसी के स्थान पर बनारस से 10.20 बजे चलायी जायेगी. 

Train Cancellation, Short Termination, Route Divert: इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट 

उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण  अहमदाबाद से 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-वाराणसी-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर- गोरखपुर-भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वाराणसी सिटी से 15 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार- मऊ-भटनी-गोरखपुर- मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.