15 अगस्त को करने वाले हैं सफर तो ध्यान दें! रेलवे ने कर दिया कई गाड़ियों को कैंसिल, कुछ का बदला रूट
15 August Train Cancel: आजादी के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा को देखते हुए कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कई सारी ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है.
15 August Train Cancel: हर साल 15 अगस्त को पूरा देश आजादी के महोत्सव को सेलिब्रेट करता है. देश की राजधानी दिल्ली में इस मौके पर कई सारे खास आयोजन किए जाते हैं और लालकिला में विशेष समारोह होता है, ऐसे में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए दिल्ली जंक्शन और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों के बीच रेल यातायात सुबह 06.45 बजे से सुबह 09.00 बजे तक दो घंटा 15 मिनट के लिए अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा. इसका असर इस रूट से गुजरने वाली कई सारी ट्रेनों पर पड़ने वाला है. आइए देखते हैं किन गाड़ियों पर इसका असर पड़ने वाला है.
15 अगस्त को कैंसिल हैं ये ट्रेनें
- 04413 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन
- 04486 दिल्ली जंक्शन-साहिबाबाद
- 05000 शामली - दिल्ली जंक्शन
- 04447 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन
- 04940 दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद
15 अगस्त को इन गाड़ियों का बदला रूट
- 04339 बुलंदशर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज होकर चलाया जायेगा.
- 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा.
- 04404 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जायेगा.
- 04946 दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जायेगा.
- 18102 जम्मू तवी –टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जायेगा.
- 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर रोककर चलाया जायेगा.
- 12324 बाड़मेर - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी - दिल्ली जंक्शन के बीच मे 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
15 अगस्त को बदला इन गाड़ियों का समय
- 12038 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस प्रात 07.00 के स्थान पर प्रात: 09.00 बजे रवाना होगी.
- 15484 दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस प्रात: 07.35 बजे के स्थान पर प्रात: 08.50 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी.
- 04401 दिल्ली जंक्शन- सहारनपुर स्पेशल सुबह 07.45 बजे के स्थान पर सुबह 09.10 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी.
- 12225 आजमगढ़ - दिल्ली जंक्शन कैफियात एक्सप्रेस को दिनांक 14.08.2024 को आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलाया जायेगा.
- 14042 देहरादून- दिल्ली जंक्शन मसूरी एक्सप्रेस को दिनांक 14.08.2024 को देहरादून से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलाया जायेगा.
- दिनांक 15.08.2024 शॉर्ट टर्मिनेट की जाने वाली गाडियाँ
- 04931 अलीगढ़ - दिल्ली जंक्शन स्पेशल को गाजियाबाद मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
- 01622 सहारनपुर- शामली-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
- 04401 दिल्ली जंक्शन- सहारनपुर स्पेशल को शामली मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
15 अगस्त को ये गाड़ियां की गई शॉर्ट ओरिजिनेट
- 01617 दिल्ली जंक्शन-शामली स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.
- 04402 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को शामली मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.
- 04288 दिल्ली जंक्शन- अलीगढ़ मेमू स्पेशल को गाजियाबाद मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.
Reported By:
अंबरीश पांडेय
Written By:
कुमार सूर्या
Updated: Mon, Aug 12, 2024
07:18 PM IST
07:18 PM IST
नई दिल्ली