Train Cancelled List: बारिश से बढ़ गई पैसेंजर्स की मुश्किलें, Vande Bharat, Tejas सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल
Train Cancelled List Today: मुंबई में भारी बारिश के वंदे भारत और तेजस करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Train Cancelled List Today: मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही रविवार रात से रोक दी गई है, क्योंकि गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने सोमवार को यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) सुमित ठाकुर ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पुल संख्या 502 पर नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के वडोदरा खंड में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया.
उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है, हालांकि इसमें कमी आना शुरू हो गया है. ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के कारण नदी के दोनों छोर पर सभी यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों को रोक दिया गया है. ट्रेन में फंसे यात्रियों को जलपान, चाय और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. ठाकुर ने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक कुछ घंटों के बाद जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ सकता है.
Due to water level being above danger mark on bridge no 502 between Bharuch & Ankleshwar of Vadodara Div., following trains of 18/09 i.e. today is cancelled :
— Western Railway (@WesternRly) September 18, 2023
22953 Mumbai-Ahmedabad Gujarat Exp
20901 Mumbai-Gandhinagar Vande Bharat Exp@RailMinIndia @drmbct @DRMBRCWR
ये ट्रेनें आज हो गई कैंसिल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
1. ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस
2. ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
4. ट्रेन संख्या 12009 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस
5. ट्रेन संख्या 12010 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस
6. ट्रेन संख्या 19015 दादर पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
7. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस
8. ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल डबल डेकर एक्सप्रेस
9. ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस
10.ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस
11.ट्रेन संख्या 12933 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस
12.ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस
13. ट्रेन संख्या 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल
14. ट्रेन संख्या 09350 दाहोद आनंद स्पेशल
15. ट्रेन संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस
16. ट्रेन संख्या 12925 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस
17. ट्रेन संख्या 09172 भरुच सूरत मेमू स्पेशल
18. ट्रेन संख्या 20959 वलसाड वडनगर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19. ट्रेन संख्या 12929 वलसाड वडोदरा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20. ट्रेन संख्या 09161 वलसाड वडोदरा एक्सप्रेस
21. ट्रेन संख्या 19033 वलसाड अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस
22. ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
23. ट्रेन संख्या 09155 सूरत वडोदरा मेमू स्पेशल
24. ट्रेन संख्या 09387 आणंद डकोर मेमू
25. ट्रेन संख्या 09388 डकोर आणंद मेमू
26. ट्रेन संख्या 09300 आणंद भरूच मेमू स्पेशल
27. ट्रेन संख्या 09158 भरूच सूरत मेमी स्पेशल
28. ट्रेन संख्या 09350 दाहोद आणंद मेमू
भारी बारिश से कैंसिल हो गई कई सारी ट्रेनें
उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं. पश्चिम रेलवे ने बताया गया है कि बाढ़ के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कम से कम डेढ़ दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया, क्योंकि नर्मदा और अन्य नदियां पूरे उफान पर थीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST