Train Cancelled List: फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेन से जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या बढ़ जाती है. इस दौरान भारी संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर के लिए ट्रैवल करते हैं. लेकिन अगले कुछ दिन यूपी, बिहार सहित कई राज्यों के पैसेंजर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली है. साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन में पड़ने वाले माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के मध्य प्री नॉन इंटरलॉक/नॉन इंटरलॉकिंग और तीसरी लाइन के निर्माण और इलेक्ट्रिफिकेशन काम के लिए कुछ गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों को रीशेड्यूल और रूट्स को भी चेंज किया गया है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

ये गाड़ियां हुईं कैंसिल

  • चेन्नई सेंट्रल से 22 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • लखनऊ जं. से 25 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.- चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • गोरखपुर से 25 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • यशवंतपुर से 27 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

ये गाड़ियां हुईं रि-शिड्यूलिंग

  • गोरखपुर से 13 एवं 20 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
  • गोरखपुर से 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • यशवंतपुर से 25 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग धरमावर्म- गुंतकल-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह - नागपुर - इटारसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद - मुदखेड- पिपल खुटी-माजरी के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
  • गोरखपुर से 22 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर - कोचुवेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल- इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह - वारंगल - विजयवाड़ा - चेन्नई सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी-मुदखेड-पिंपल खुटी- निजामाबाद-पेडापल्ली के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज नगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल एवं रामगुंडम स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
  • हैदराबाद से 22 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 02575 हैदराबाद - गोरखपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग काजीपेट- बल्हारशाह -नागपुर- इटारसी - वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.- कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद- निजामाबाद- पूर्णा-अकोला-खंडवा-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी काजीपेट, पेडापल्ली, मंचिर्याल, बल्हारशाह एवं नागपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
  • सिकंदराबाद से 21 से 26 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद-बल्हारशाह्-नागपुर-दानापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद - निजामाबाद - पूर्णा-अकोला-बाडनेरा-नागपुर के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी काजीपेट, पेडापल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्हारशाह् एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
  • दानापुर से 14 एवं 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दानापुर-नागपुर-बल्हारशाह - सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-बाडनेरा - अकोला-पूर्णा- निजामाबाद - सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी काजीपेट, पेडापल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें