Train Cancelled List: महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने वाले पैसेंजर्स को आने वाले कुछ दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए लंबी दूरी की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इससे सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी होगी, जो त्योहारों के बाद काम कपर वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं. Central Railway ने बताया कि North Central Railway (NCR) के जद में आने वाले प्रयागराज स्टेशन पर एक मेजर यार्ड अपग्रेड होने के कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • 01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस- 27/11/23 से 5/1/24 तक. कुल 18 ट्रेनें कैंसिल.
  • 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस- 29/11/23 से 7/1/24 तक. कुल 18 ट्रेनें कैंसिल.
  • 01027 दादर गोरखपुर एक्सप्रेस- 28/11/23 से 7/1/24 तक. कुल 24 ट्रेनें कैंसिल.
  • 01028 गोरखपुर से दादर एक्सप्रेस- 30/11/23 से 9/1/24 तक। कुल 24 ट्रेनें कैंसिल.
  • 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस- 29/11/23 से 3/1/24 तक. कुल 6 ट्रेनें कैंसिल.
  • 07652 छपरा जालना एक्सप्रेस- 1/12/23 से 5/1/24 तक. कुल 6 ट्रेनें कैंसिल.

कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि कई सारी ट्रेनों को मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा. इसके लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.

 

  • 15017/18 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस- 26/11/23 से 8/1/24 तक
  • 15267/68 एलटीटी - रक्सौल एक्सप्रेस- 27/11/23 से 6/1/24
  • 11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस- 30/11/23 से 6/1/24
  • 11033/34 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस- 29/11/23 से 5/1/24
  • 18609/10 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस- 29/11/23 से 5/1/24 तक
  • 22131/32 पुणे-वाराणसी एक्सप्रेस- 27/11/23 से 3/1/24 तक
  • 12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस- 27/11/23 से 7/1/24 तक