Train Cancellation, Short Terminate: रतलाम मंडल के रतलाम-गोधरा खंड में 12494 दर्शन एक्‍सप्रेस के इंजन एवं पावरकार का डिरेलमेंट हुआ है. यह घटना भारी बारिश के कारण ट्रैक पर गिरे बोल्डर के कारण हुई है. हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. इस कारण लगभग एमपी-गुजरात की तरफ जाने वाली 16 गाड़ियां प्रभावित हुई है. इनमें पांच गाड़ियां को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा मुंबई से बिहार जाने वाली ट्रेनें देरी से चलेगी. 

Train Cancellation, Short Terminate: रद्द रहेगी पांच ट्रेनें, कई ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 सितंबर 2023 को दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन (09350), रतलाम-दाहोद ट्रेन (09358), दाहोद-रतलाम (09381), दाहोद-रतलाम (09357) ट्रेन रद्द होगी. वहीं, 16 सितंबर 2023 को चलने वाली रतलाम-दाहोद (09382) ट्रेन को बामिना स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ये गाड़ी बामिना और दाहोद के बीच रद्द रहेगी. इसके अलावा कोटा-वडोदरा (19820) ट्रेन रतलाम में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ट्रेन रतलाम से वडोदरा तक रद्द रहेगी. भोपाल-दाहोद ट्रेन (19340) नागदा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नागदा और दाहोद के बीच रद्द होगी.     

Train Cancellation, Short Terminate: बिहार जाने वाली ये ट्रेन होंगी लेट

दाहोद-भोपाल ट्रेन (19339) 17 सितंबर 2023 को नागदा में शॉर्ट ऑरिजनेट होगी. ये ट्रेन दाहोद और नागदा के बीच रद्द रहेगी.  दाहोद भोपाल एक्सप्रेस (19339) ट्रेन एक घंटा पांच मिनट देरी से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) दो घंटे 58 मिनट देरी से चलेगी. मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस (22209) चार घंटे 02 मिनट देरी से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (20941) तीन घंटे दो मिनट देरी से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस (19019) एक घंटा 20 मिनट देरी से चलेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (12472)  तीन घंटे 12 मिनट देरी से चलेगी. हजरत निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस (22634) तीन घंटा सात मिनट देरी से चलेगी. इसके अलावा हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19020) एक घंटा 50 मिनट देरी से चलेगी.