त्योहारों के बाद वापस लौट रहे यात्रियों को झटका, एक हफ्ते तक रद्द रहेंगी 14 ट्रेनें, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट
Train Cancellation, Routes Divert: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन को कमिशन करने के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट होंगे.
Train Cancellation, Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों के बाद वापस लौट रहे यात्रियों को झटका लगा है. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन को कमिशन करने के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसके कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल के विभिन्न खंडों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने एक हफ्ते तक निरस्त रहेगी. वहीं कई गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले एक बार शेड्यूल को जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation, Routes Divert: इंदौर सिवनी एक्सप्रेस 28 नवंबर को रहेगी निरस्त, चेक करें लिस्ट
27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस, 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 19344 छिंदबवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस, 05 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12923 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस, 06 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12924 नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 07 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस, 08 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
Train Cancellation, Routes Divert: 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक ये गाड़ियां होंगी निरस्त
27,29 नवम्बर, 2023 एवं 04, 06 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस, 29 नवम्बर, 2023 एवं 01, 06, 08 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस, 02 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस, 05 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदरराबाद एक्सप्रेस, 07 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 22631 चेन्नई बीकानेर एक्सप्रेस, 10 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Routes Divert: 27 नवंबर से दो दिसंबर तक इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
02 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति एक्सप्रेस, 05 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 28 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा- बीना- भोपाल चलेगी. 28 नवम्बर, 2023 से 08 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-बीना-कटनी मुडवारा- जबलपुर चलेगी.
- 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुडवारा-भोपाल चलेगी.
- 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-कटनी मुडवारा-न्यू कटनी जंक्शन चलेगी.
- 07 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा- बीना-भोपाल चलेगी.
- 07 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल चलेगी.
- 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा- बीना चलेगी.
- 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस वाया बीना-कटनी मुडवारा-जबलपुर चलेगी.
- 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस वाया आणंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा चलेगी.
- 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आणंद चलेगी.
30 नवम्बर, 2023 से 07 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस वाया आणंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा चलेगी. 02 दिसम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आणंद चलेगी.