यात्रीगण ध्यान दें! इस रूट की कुल 28 ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, जानिए अपनी गाड़ी का हाल
Train Cancellation, Train Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! रविवार 28 जनवरी को पूर्वी रेलवे के आसनसोल में 13 घंटे 10 मिनट का जंबो ब्लॉक है. इस कारण 28 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.
Train Cancellation, Train Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! मदनकट्टा एवं जोड़ामी के बीच पुल संख्या 603 तथा लाहाबन एवं सिमुलतला के बीच पुल संख्या 676 की रिगर्डरिंग के लिए, रविवार 28 जनवरी 2024 को 13 घंटे 10 मिनट (सुबह 06.00 बजे से सायं 07.10 बजे तक) के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. यह ब्लॉक 18622 पाटलिपत्र एक्सप्रेस के गुजरने के बाद शुरू होगा. इस कारण, ब्लॉक अवधि के दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. कई ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों को रेगुलेट और डायवर्ट किया गया है. चेक करें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.
Train Cancellation: आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल समेत रविवार को कैंसिल होगी ये ट्रेन, चेक करें लिस्ट
28 जनवरी 2024 को 03681/03682 आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर, 03539 अंडाल- जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल, 03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर, 03233 देवघर-झाझा मेमू मैसेंजर स्मेशल, 03675 आसनसोल-झाझा पैसेंजर, 03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडोह डेमू स्पेशल, 03677 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर,03571 जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल, 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा सपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Train Cancellation: हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुई प्रभावित
28 जनवरी 2024 को ट्रेन संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तारीख 27.01.2024), 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल, 03770 जसीडीह-झाझा पैसेंजर, 03574 किउल-जसीडीह मेमू स्पेशल, 03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर स्पेशल, 03676 झाझा-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल 29.01.2024 को रद्द रहेगी.
Train Regulation: 1 घंटा 15 मिनट से लेकर तीन घंटे तक कई गाड़ियां होगी रेगुलेट
28 जनवरी 2024 को 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को सियालदह से 3 घंटे पनर्निर्धारित किया जाएगा, 15049 कोलकाता-गोरखपर एक्सप्रेस को कोलकाता से 2 घंटे 15 मिनट के लिए पनरनिर्धारित किया जाएगा, 13320 रांची-दमका एक्सप्रेस को रांची से 1 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा. 12361 आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस को आसनसोल से 1 घंटा 15 मिनट, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को हावड़ा से 30 मिनट, के लिए पनर्निर्धारित किया जाएगा.
Train Routes Divert: 28 जनवरी को इन रूट्स का होगा मार्ग परिवर्तन
- ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन कर किऊल-भागलपुर-रामपुरहाट-सैंथिया- अंडाल-आसनसोल-धनबाद होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल मार्ग परिवर्तन कर गया-धनबाद-आसनसोल होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन कर धनबाद-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 13331/ 13332 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में मार्ग परिवर्तन कर पटना-गया- धनबाद होकर चलेगी.
28 जनवरी को ट्रेन संख्या 12375 तांबरम-जसीडीह साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तांबरम से 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा, 03563 आसनसोल- जसीडीह मेमू स्मेशल को आसनसोल से 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा एवं 11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को जसीडीह से 2 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा·