UP-बिहार जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बुरी खबर! कैंसिल हो गई कई ट्रेनें, घर से निकलने के पहले चेक कर लें लिस्ट
Northern Railway के मुरादाबाद-बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर फुट ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, कैंसिलेशन और मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.
Train Cancellation Today: ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के विभिन्न स्टेशनों से देश के प्रमुख नगरों के लिये 137 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें (Summer Special Trains) 971 फेरों में चलाई जा रही हैं. 103 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर 606 फेरों में चलाई जा रही हैं. हालांकि, अगर आप हाल-फिलहाल में यूपी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सफर करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. मेंटनेंस के काम को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई सारी गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है. यहां देखिए इसकी पूरी लिस्ट.
क्यों कैंसिल हो रही हैं गाड़ियां
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुरादाबाद-बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर फुट ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, कैंसिलेशन और मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.
ये गाड़ियां हो गई कैंसिल
- लालकुआं से 16 मई, 2024 को चलने वाली 05331 लालकुआँ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- मुरादाबाद से 16 मई, 2024 को चलने वाली 05332 मुरादाबाद-लालकुआँ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन गाड़ियों को किया गया रीशेड्यूल
- मेरठ सिटी से 16 मई, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- जम्मूतवी से 15 मई, 2024 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- लालगढ़ से 15 मई, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- काठगोदाम से 16 मई, 2024 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- रामनगर से 16 मई, 2024 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस रामनगर से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
इन गाड़ियों का बदला रूट
- नई दिल्ली से 16 मई, 2024 को चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटघर-रामपुर-लालकुआँ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलाई जायेगी.