Train Cancellation and reschedule list:  यात्रीगण ध्यान दें! खड़कपुर रेलवे डिविजन में कई विकास से संबंधित काम चलने के कारण आगामी 18 अप्रैल 2023 से लेकर 20 अप्रैल तक कई ट्रेन रद्द की गई है. इसके अलावा कई ट्रेन की टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है. उदयपुर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, पुरी जाने वाले यात्रियों पर ट्रेन कैंसिल और टाइमिंग्स में बदलाव होने का असर पड़ेगा. दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी गई है.     

Train Cancellation list: 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ये ट्रेन हैं रद्द

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण पश्चिम रेलवे के ट्वीट के मुताबिक 17 अप्रैल को चलने वाली भुवनेश्वर- हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस (12074/12073) रद्द कर दी गई है. 17 अप्रैल और 20 अप्रैल 2023 को चलने वाली पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (12278/1277) कैंसिल हो गई है.  16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 20 अप्रैल 2023 के दिन चलने वाली हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18046) रद्द हो गई है.  17 अप्रैल 2023, 19 अप्रैल 2023 और 20 अप्रैल को चलने वाली शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18045) कैंसिल होगी.  

 

Train Cancellation list: रद्द होने वाली ट्रेनें   

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द होने की तारीख
18043/18044 हावड़ा-भदरक-हावड़ा एक्सप्रेस 18 अप्रैल 2023, 19 अप्रैल 2023, 20 अप्रैल 2023
12821/12822 शालीमार-पुरी- शालीमार धौली एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023 और 20 अप्रैल 2023
22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 18 अप्रैल 2023
22835 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 19 अप्रैल 2023 
12882 पुरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023
12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस 20 अप्रैल 2023
08017/0818 खड़कपुर-बालासोर-खड़कपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 अप्रैल, 19 अप्रैल और 20 अप्रैल 2023
18007 शालीमार-भांजपुर एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023
18008 भांजपुर-शालीमार एक्सप्रेस 20 अप्रैल 2023
08061/08062 हावड़ा-जालेश्वर-हावड़ा मेमू पेसंजर स्पेशल 19 अप्रैल 2023, 20 अप्रैल 2023

Trains Reschedule list: ये ट्रेन होगी रीशेड्यूल और शॉर्ट टर्मिनेट 

17 अप्रैल 2023 को जाजपुर केओनझर रोड- खड़कपुर एक्सप्रेस (18038) दंतन में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 18 अप्रैल 2023 को चलने वाली खुर्दा रोड-खड़कपुर एक्सप्रेस (18022) दंतन में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. 18 अप्रैल 2023 को शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस (12881)अपने निर्धारित समय रात आठ बजकर 45 मिनट पर न चलकर रात नौ बजकर 45 मिनट पर चलेगी. 16 अप्रैल 2023 को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (20972) अपने निर्धारित समय रात आठ बजकर 20 मिनट के बजाय रात नौ बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी.