Train Cancellation, Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! पश्चिम रेलवे के आणंद-गोधरा सेक्शन में दोहरीकरण कार्य तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में इंजीनियरिंग कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल से होकर चलने वाली तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल पर मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

 Train Cancellation: 16 जून से सात जुलाई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें शेड्यूल

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम तारीख
19421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 16, 23, 30 जून और 7 जुलाई 2024
19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 व 25 जून और 02 व 9 जुलाई 2024
19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 19 व 26 जून और 3 जुलाई 2024
19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 22 व 29 जून और 6 जुलाई 2024
19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 5, 6, 7 और 9 जुलाई 2024
19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6, 7, 8 और 10 जुलाई 2024
09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 23 और 30 जून 2024
09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 25 जून और 02 जुलाई 2024
22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 और 09 जुलाई 2024
22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस 04 और 11 जुलाई 2024
15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 जुलाई 2024
15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी 3 जुलाई 2024

Train Route Divert: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, देखें शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम तारीख निर्धारित मार्ग परिवर्तित मार्ग
11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 24, 28 जून और 1, 5, 8 जुलाई 2024 जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल
11465 सोमनाथ-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15, 17, 22, 24, 29 जून और 1, 6, 8 जुलाई 2024 भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर भोपाल-इटारसी-जबलपुर
19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30 जून और 1, 2, 3, 4, 5 जुलाई 2024 कटनी-बीना-विदिशावाया-संत हिरदाराम नगर कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर
19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 29, 30 जून और 2, 3, 4 जुलाई 2024 संत हिरदाराम नगर-विदिशावाया-बीना-कटनी संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जून 2024 कटनी-बीना-विदिशावाया-संत हिरदाराम नगर वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर
15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 जून 2024 संत हिरदाराम नगर-विदिशावाया-बीना-कटनी संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
19165 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 जून और 3, 5, 7 जुलाई 2024 मक्सी-उज्जैन-गुना-बीना मक्सी-संत हिरदाराम नगर-विदिशावाया-बीना
19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 जून और 1, 3, 6, 8 जुलाई 2024 बीना-गुना-उज्जैन-मक्सी बीना-विदिशावाया-संत हिरदाराम नगर-मक्सी
19167 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 जून और 1, 2, 4, 6, 8, 9 जुलाई 2024 मक्सी-उज्जैन-गुना-बीना मक्सी-संत हिरदाराम नगर-विदिशावाया-बीना
19168 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 जून और 1, 2, 4, 5, 7 जुलाई 2024 बीना-गुना-उज्जैन-मक्सी बीना-विदिशावाया-संत हिरदाराम नगर-मक्सी
09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 14, 21, 28 जून और 5 जुलाई 2024 मक्सी-उज्जैन-गुना-बीना मक्सी-संत हिरदाराम नगर-विदिशावाया-बीना
09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 17, 24 जून और 1, 8 जुलाई 2024 बीना-गुना-उज्जैन-मक्सी वाया बीना-विदिशावाया-संत हिरदाराम नगर-मक्सी

वेरावल स्टेशन से 19.06.2024 और 26.06.2024 को चलने वाली वेरावल- इंदौर महामना एक्सप्रेस ट्रेन (19319) गेरतपुर-आणंद जंक्शन-बाजवा-छायापुरी-गोधरा जंक्शन होकर चलेगी. पोरबंदर स्टेशन से 26.06.2024 और 27.06.2024 को चलने वाली पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट ट्रेन (12905) परिवर्तित मार्ग रायपुर जंक्शन - टिटिलागढ़ जंक्शन - झारसुगुड़ा जंक्शन होकर चलेगी. शालिमार स्टेशन से 28.06.2024 और 29.06.2024 को चलने वाली शालिमार-पोरबंदर सुपरफास्ट ट्रेन (12906) परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा जंक्शन - टिटिलागढ़ जंक्शन - रायपुर जंक्शन होकर चलेगी.