Train Cancellation and Route Divert: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिसंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नागपुर मण्डल पर राजनांदगांव-कलमना रेलखण्ड के मध्य कन्हान स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह एक बार शेड्यूल देखकर ही ्पनी यात्राओं की योजनाएं बनाए. 

Train Cancellation and Route Divert: बिलासपुर-भगत की कोठी रेल सेवा होगी रद्द, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन भी कैंसिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 04.12.23, 05.12.23, 11.12.23 व 12.12.23 तक

रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 07.12.23, 09.12.23, 14.12.23 व 16.12.23

रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.12.23 व 09.12.23 को रद्द रहेगी. बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा (20846) दिनांक 10.12.23 व 12.12.23 को रद्द रहेगी.

Train Cancellation and Route Divert: 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी पुरी- अजमेर रेल सेवा

गाड़ी संख्या 20823, पुरी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 04.12.23, 07.12.23 व 11.12.23 को रद्द रहेगी. अजमेर-पुरी रेलसेवा (20824) दिनांक 07.12.23, 12.12.23 व 14.12.23 को रद्द रहेगी.1. गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर - जयपुर रेल सेवा दिनांक 02.12.23 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Train Cancellation and Route Divert: जोधपुर-हावड़ा सहित इन गाड़ियों को रूट होगा डायवर्ट 

पूर्वी रेलवे द्वारा हावड़ा-बर्द्धमान रेलखण्ड के मध्य ऑटो सिगनलिंग के कार्य के कारण दिनांक 02.12.23 को 10 बजे से दिनांक 03.12.23 को 05.00 बजे तक 07 घंटे का नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण जोधपुर-हावड़ा रेलसेवा (12308) जो 01.12.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बर्द्धमान-नैहाटी होकर संचालित होगी. हावड़ा-जोधपुर रेलसेवा (12307,) 02.12.23 को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नैहाटी-बर्द्धमान होकर संचालित होगी.