Train cancellation, reschedule and short terminate list:  यात्रीगण ध्यान दें. आने वाले चार से पांच दिन में कई ट्रेनें रीशेड्यूल की गई है. इसके अलावा विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. वहीं, कुछ ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशनों से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई है. आज रात आठ बजकर 35 मिनट पर निकलने वाली संतरागाची-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस (20828) अब रात 11 बजे चलेगी. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि अपनी जर्नी इसी हिसाब से प्लान करें.

चार मई से सात मई तक कैंसिल होंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिविजन में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण राउलकेला-पुरी-राउलकेला एक्सप्रेस (18125/18126) चार मई 2023 और सात मई 2023 को कैंसिल रहेगी. इसके अलावा लिंक ट्रेन के देरी से चलने के कारण  चार मई 2023 को हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) एक घंटा 15 मिनट देरी से चलेगी. ये ट्रेन चार मई 2023 को हावड़ा से शाम साढ़े चार बजे निकलने वाली थी. अब ये ट्रेन शाम पांच बजकर 45 मिनट पर चलेगी. 

रायपुर डिविजन की ये ट्रेनें होंगी कैंसिल

रायपुर डिविजन के रायपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग या फिर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण आने वाले कुछ दिनों तक कई ट्रेनें कैंसिल रहेगी. आठ मई 2023 को चलने वाली विशाखपट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस (18530) कैंसिल होगी . इसी तरह वापसी में नौ मई 2023 को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-विशाखापट्टनम (18529) एक्सप्रेस भी कैंसिल होगी. चार मई और नौ मई 2023 को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम - रायपुर (08528) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन महासुमंद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. ये ट्रेन महासुमंद से रायपुर के बीच नहीं चलेगी. 

इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट

रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08527) वापसी में पांच मई 2023 और 10 मई 2023 को रायपुर की जगह महासुमंद से चलेगी. वहीं, आठ मई 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस (12844) के रूट्स डाइवर्ट होंगे. ये ट्रेन  सारोना, उरकुरा, बिलासपुर और झारसुगोड़ा से होकर निकलेगी. ये ट्रेन रायपुर के स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (22848) आठ मई को उरकुरा, बिलासपुर और झारसुगोड़ा रूट्स से चलेगी. ये रायपुर स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी.    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नौ मई 2023 को कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (18517) का रूट झारसुगोड़ा, संबलपुर, तीतलागढ़ की तरफ डाइवर्ट होगा. ट्रेन चंपा और तीतलागढ़ के बीच कैंसिल रहेगी. इसी दिन विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस  विजयवाड़ा, बलहरशाह,नागपुर की तरफ डाइवर्ट होगी. ट्रेन विजयनगरम और रायपुर के बीच कैंसिल होगी. नौ मई को चलने वाली बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस (17481) का रूट झारसुगोड़ा, संबलपुर, तीतलगढ़ की तरफ डाइवर्ट होगा. ट्रेन बिलासपुर- तीतलगढ़ के बीच कैंसिल रहेगी.