Train Cancellation and Reschedule List: यात्रीगण ध्यान दें! उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल खंड के आनन्द विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के मध्य  लाइन नंबर. तीन और चार पर इंजीनियरिंग कार्य के लिये ट्रॉफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण 19, 21 और 23 मई को लखनऊ, रक्सौल और मऊ की तरफ जाने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा इसी हिसाब से प्लान करें. 

Train Cancelled List: लखनऊ जाने वाली ट्रेन होगी निरस्त 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक 19 मई, 21 मई और 23 मई 2023 को लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं (12583/12584) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बिहार रक्सौल से 23 मई,2023 को चलने वाली रक्सौल-आनन्द विहार(ट)एक्सप्रेस (15273 ) तथा आनन्द विहार(ट) से 24 मई,2023 को चलने आनन्द विहार(ट)-रक्सौल एक्सप्रेस (15274) निरस्त रहेगी. 21 मई 2023 को मऊ से चलने वाली मऊ-आनन्द विहार(ट)एक्सप्रेस (15225) साहिबाबाद में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

Train Cancelled List: इन ट्रेन की टाइमिंग्स में होगा बदलाव

साउथ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक लिंक ट्रेन के लेट होने के कारण कई ट्रेन रीशेड्यूल किए गए हैं. 18 मई 2023 को हावड़ा- सीएसएमटी (मुंबई) मेल (12810) हावड़ा से सात बजकर 50 मिनट पर रवाना होने वाली है. अब ये ट्रेन रात 10.10 मिनट पर निकलेगी. 18 मई 2023 को संतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस (22170) संतरागाछी से आठ बजकर 35 मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब 19 मई 2023 को रात एक बजे निकलेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Train Cancelled List: हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

साउथ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130 ) 18 मई 2023 को रात 10 बजकर 10 मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन 19 मई 2023 को सुबह आठ बजे निकलेगी. DRM  Waltair के मुताबिक चेन्नई सेंट्रल हावड़ा मेल एक्सप्रेस (12840) 18 मई 2023 को रात सात बजकर 20 मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन एक घंटे 20 मिनट लेक है. ये चेन्नई सेंट्रल से 18 मई 2023 को आठ बजकर 30 मिनट पर निकलेगी.