Train Cancellation, Reschedule due to Rain: गुजरात के सौराष्ट्र और जूनागढ़ में भारी बारिश हो रही है. इस कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है. भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. वहीं, जूनागढ़-वडाल सेक्शन की क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में ब्रॉडगेज की सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार ही चलेगी. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह घर से निकलने से पहले शेड्यूल जरूर चेक कर लें.

Train Cancellation, Reschedule: राजकोट-वेरावल स्पेशल ट्रेन होगी रद्द

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRM भावनगर के मुताबिक 23 जुलाई 2023 को जुनागढ़-वडाल सेक्शन में ट्रैक के नीचे से मिट्टी का कटाव हो जाने के कारण ट्रेन संख्या 09513 राजकोट-वेरावल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. 23 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 19210 ओखला-भावनगर एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी. ये ट्रेन अब दोपहर 3.15 बजे के बजाए शाम 5.30 बजे रवाना होगी. 23 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 19208 वेरावल-पोरबंदर वेरावल के बजाए जूनागढ़ से चलाई गई है. ये ट्रेन वेरावल-जूनागढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रही.     

Train Cancellation, Reschedule:  ये ट्रेनें होगी आंशिक तौर पर रद्द

23 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन वेरावल-जेतलसर के बीच आंशिक तौर पर रद्द की गई है. वहीं, ये ट्रेन वेरावल की जगह जेतलसर से अहमदाबाद के बीच चलाया जाएगा. 23 जुलाई 2023 की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वेरावल की जगह राजकोट से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाया जाएगा. इस तरह ट्रेन वेरावल-राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भावनगर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मशूक अहमद के मुताबिक रेल तंत्र द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं, ट्रैकों की लगातार निगरानी की जा रही है. मरम्मत का काम लगातार चल रहा है. ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए हर संभाव प्रयास किए जा रहे हैं. जूनागढ़-वडाल सेक्शनों के बीच की क्षतिग्रस्त ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मीटर गेज सेक्शन में भी पटरियों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है, इन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.