Cancellation, Reschedule and Partial Cancellation of Trains: यात्रीगण ध्यान दें! पनोली- कोसांबा यूपी लाइन के मध्य सुदृढ़ीकरण कार्य चलने के कारण रविवार 21 मई 2023 को ब्लॉक रहेगी. इस कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं, कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द होंगी. वडोदरा, वलसाद जाने वाले  यात्रियों को दिक्कत करने का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है. वहीं, यात्रियों की सुविधाओं के लिए कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. 

Train Cancellation list 21 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक वलसाद- वडोदरा स्पेशल ट्रेन (09161) 21 मई 2023 को रद्द होगी. वडोदरा- वलसाद स्पेशल ट्रेन (09162) भी रद्द रहेगी. इसके अलावा भरूच-सूरत मेमू स्पेशल (09158) ट्रेन भी कैंसिल रहेगी. वहीं, विरार-भरूच मेमू ट्रेन सूरत और भरूच के बीच कैंसिल रहेगी. हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19020) ट्रेन 1.30 घंटे लेट होगी. अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस (16209) 45 मिनट रेगुलेट होगी. भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस (14807) 35 मिनट रेगुलेट होगी. 

Train Reschedule List: 19 घंटे देरी से चलेगी ये ट्रेन

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि हवाड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) हावड़ा से 20 मई 2023 को रात 10 बजकर 10 मिनट पर निकलने वाली थी. लिंक ट्रेन लेट होने के कारण ये ट्रेन 21 मई 2023 को हावड़ा से शाम पांच बजकर 30 मिनट पर निकलेगी. ट्रेन संख्या 12152 शालीमार- एलटीटी (मुंबई) समरसता एक्सप्रेस 20 मई 2023 को शाम 5.55 बजे निकलने वाली थी. ये ट्रेन 21 मई 2023 को रात दो बजे निकलेगी. हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल 21 मई 2023 को हवाड़ा से रात साढ़े 12 बजे निकलेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Train Timings Changed इस ट्रेन की टाइमिंग्स में हुआ बदलाव

डीआरएम वडोदरा ने ट्वीट कर बताया कि वडोदरा रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर जंक्शन- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19092)  के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन पहले वडोदरा जंक्शन पर रात दो बजकर 46 मिनट पर आती थी. 10 मिनट रुकने के बाद ये रात दो बजकर 56 मिनट पर प्रस्थान करती थी. परिवर्तित समय सारणी के मुताबिक ये ट्रेन अब वडोदरा जंक्शन पर रात दो बजकर 57 मिनट पर पहुंचेगी. ये तीन बजकर सात मिनट पर प्रस्थान करेगी. नए टाइम टेबल 23 मई 2023 से प्रभावी होगा.