अगले तीन दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
Train Reschedule, Cancellation and Short Termination: यात्रियों के लिए अहम खबर है. वंदे भारत समेत कई ट्रेनों की टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है. वहीं, विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनें कैंसिल की गई है.
Train Reschedule, cancellation and short terminate list: यात्रीगण ध्यान दें. अगले तीन दिन तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा वंदे भारत समेत कई ट्रेनों की टाइमिंग्स में बदलाव किया जा रहा है. सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रीशेड्यूल किया गया है. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव
सिकंदराबाद- विशाखपट्टनम के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (2084) सिकंदराबाद से दोपहर तीन बजे निकलने वाली थी. लेकिन, जोड़ी ट्रेन के लेट होने के कारण ये ट्रेन अब 29 अप्रैल 2023 को रात सात बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी. इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल पर चल रहे विकास कार्यों के कारण 30 अप्रैल 2023 एवं दो मई 2023 को हटिया-सर.एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल एक्सप्रेस बेंगलुरु (12835) अपने निर्धारित समय शाम छह बजकर 25 मिनट से चार घंटे देरी से चलेगी. हटिया से ये ट्रेन रात 10 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी.
अगले कुछ दिनों तक ये ट्रेनें होंगी कैंसिल
डोंकिनानवाल्सा-कोमाटिपल्ली सेक्शन में ब्रिज से जुड़े काम के कारण कई ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक कैंसिल रहेगी. एक मई 2023 को विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08527) कैंसिल होगी. इसी तरह रायपुर से एक मई 2023 को निकलने वाली रायपुर- विशाखापटनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08528) भी कैंसिल होगी. एक मई 2023 को विशाखपटनम को जाने वाली विशाखापटनम- कोरापुट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08546) और कोरापुट-विशाखापटनम (08545) ट्रेन रद्द होगी. एक मई 2023 को विशाखापटनम जाने वाली विशाखापटनम-कोराटपुट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (18512) कैंसिल हैं. ये ट्रेन (18511) दो मई को वापसी में भी रद्द होगी.
ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशाखापटनम से जाने वाली विशाखपटनम-किरांदुल नाइट एक्सप्रेस (18514) दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. वापसी में किरांदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन (18513) किरांदुल की जगह दंतेवाड़ा से रवाना होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसी तरह एक मई को विशाखापटनम से चलने वाली विशाखापटनम-किरानदुल ट्रेन (08551) दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. वापसी में किरांदुल-विशाखापटनम ट्रेन (08552) किरांदुल की जगह दंतेवाड़ा से चलेगी.