Western Railway Train Cancellation, Reschedule and Regulated: पश्चिमी रेलवे के विरार-वैतरणा खंड के बीच पुल संख्या 88 पर पीएससी स्लैब की लॉन्चिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा. यह ब्लॉक 27 और 28 मई, 2023 की आधी राती को 00.40 बजे से 05.10 बजे तक लिया जाएगा. इस ब्लॉक के कारणपश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट, रीशेड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा. वहीं, एक पैसेंजर ट्रेन निरस्‍त रहेगी.

Train Cancellation List: ये ट्रेनें होंगे रद्द, इन गाड़ियों को किया शॉर्ट टर्मिनेट  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे की प्रेस रिलीज के मुताबिक 28 मई 2023 रविवार को विरार-संजान पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 09089)  रद्द रहेगी. विरार-भरूच एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19101) विरार और पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी. 27 मई, 2023 की सूरत-विरार मेमू (ट्रेन संख्या 09080) को पालघर में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसके अलावा अब पालघर और विरार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से  निरस्‍त रहेगी.

Train Regulation List: 15 ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट  

ट्रेन संख्या ट्रेन रेगुलेट
19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 1 घंटा 35 मिनट
11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस 1 घंटा 35 मिनट
22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल 1 घंटा 30 मिनट
22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट
12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट
22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट
19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 25 मिनट
12928 एकता नगर-दादर एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट
22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट
14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुरा अरावली एक्सप्रेस 1 घंटा 05 मिनट
12902 अहमदाबाद-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा
12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस 1 घंटा
12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 45 मिनट
14707 बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 45 मिनट
09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 1 घंटा 20 मिनट

Train Reschedule List: चार घंटे तक देर से चलेंगी ये ट्रेनें

27 मई, 2023 को दादर-एकता नगर-दादर एक्सप्रेस (12927) को दादर से 4 घंटा 10 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा. इसी दिन पुणे-अहमदाबाद दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12298) को पुणे से चार घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा. 27 मई, 2023 की ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को बांद्रा टर्मिनस से चार घंटा रीशेड्यूल किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

28 मई, 2023 को बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस (19019) को बांद्रा टर्मिनस से 4 घंटा 20 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा. इसी दिन बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस (19003) को बांद्रा टर्मिनस से चार घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा.