Train Cancellation, Short Termination: वाराणसी मंडल के भटनी-छपरा रेल खंड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गुरुवार आठ जून 2023 को कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बिहार के छपरा, सलेमपुर, बरहज बाजार और बनारस से चलने वाली ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित होंगी. इसके अलावा बिहार के दरभंगा, सहरसा से चलने वाली ट्रेनों को पुननिर्धारित किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं. 

Train Cancellation: गोरखपुर- छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन होंगी रद्द

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

08 जून,2023 को  गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी (05156) निरस्त रहेगी. इसी दिन छपरा से चलने वाली छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05155) निरस्त रहेगी. सलेमपुर से चलने वाली सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी (05429) तथा बरहज बाजार से चलने वाली बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05150) निरस्त रहेगी. आठ जून को  बनारस से चलने वाली बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी (01748) भटनी के स्थान मऊ में यात्रा समाप्त करेगी.

Train Regulation: इन ट्रेनों को किया गया रेगुलेट 

आठ जून 2023 को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565) दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी. सहरसा से 08 जून, 2023 को चलने वाली सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12553) सहरसा से 90 मिनट तक पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी. वहीं, हटिया से 07 जून, 2023 को चलने वाली हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस (15027) हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी गई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Summer Special Train: गोरखपुर से समर स्पेशल ट्रेन

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा.  छपरा-लोकमान्य तिलक (ट)-सीवान विशेष गाड़ी (05063/05064) छपरा से 09 जून,2023 तथा लोकमान्य तिलक(ट) से 11 जून,2023 को चलाई जाएगी. गोरखपुर-बांद्रा (ट)-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन (05053/05054) गोरखपुर से 09 जून,2023 तथा बांद्रा (ट) से 10 जून,2023 को चलाई जाएगी.