Train Cancellation from Gorakhpur: यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी और परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. सात अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक 40 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेगी. आठ ट्रेनें लेट होंगी. 11 ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. 

Train Cancellation: सात से 30 अगस्त तक रद्द होने वाली ट्रेनें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात अगस्त से 30 अगस्त तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15130), आठ से 31 अगस्त 2023 तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15129), बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस (15104/15103) सात से 30 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. इसी तरह 07, 09,14, 16, 21,23, 28 एवं 30 अगस्त को  बनारस-मुजफ्फरपुर ट्रेन (12538) कैंसिल रहेगी. 07,09,14, 16,21,23,28 एवं 30 अगस्त को मुजफ्फरपुर-बनारस ट्रेन (12537) निरस्त रहेगी.

Train Cancellation from Gorakhpur: रद्द होने वाली ट्रेनें की पूरी लिस्ट 

रद्द होने की तारीख ट्रेन संख्या ट्रेन नाम
07,09,11,14,16, 18,21,23,25,28 और 30 अगस्त 22531 छपरा-मथुरा ट्रेन
07,09,11,14,16, 18,21,23,25,28 और 30 अगस्त  22532 मथुरा-छपरा ट्रेन
07,12, 14, 19,21 एवं 26 अगस्त 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी
07 से 30 अगस्त 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
14,21 एवं 28 अगस्त 15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस
18 अगस्त से 25 अगस्त और एक सितंबर 15652 जम्मू तावी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
19 से 29 अगस्त तक 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
19 से 29 अगस्त तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
24 से 30 अगस्त तक 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
20 एवं 27 अगस्त तक 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
21 एवं 28 अगस्त तक 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
28 अगस्त 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
29 अगस्त 15077   कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस
09, 16 एवं 23 अगस्त 05615 उदयपुर सिटी स्पेशल
13, 20 एवं 27 अगस्त 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल
09,16 एवं 23 अगस्त 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी स्पेशल
11,18,25 अगस्त 04653 न्यू जलपाई गुड़ी- अमृतसर स्पेशल
12, 19, 26 अगस्त 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी
14, 21 और 28 अगस्त 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल
11, 18 एवं 25 अगस्त 09451 गांधीधाम स्पेशल
14, 21 एवं 28 अगस्त 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल
07 से 30 अगस्त  तक 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर
14 से 30 अगस्त तक 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यॉर्ड रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद कैंट सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित होगा. नौ रेल लाइनें, पांच प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेतलतीफी पर अंकुश लगेगा. कैंट से ही वाराणसी, छपरा और नौतनवां रूट की पैसेंजर इंटरसिटी एवं मेमू ट्रेनों का संचालन होगा.