Train Cancellation full list: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पर यॉर्ड रिमॉडलिंग के अंतर्गत आगामी 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को लगभग डेढ़ महीने तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक लखनऊ-वाराणसी रूट्स पर लगभग 17 ट्रेनें रद्द हो गई है. यही नहीं, दो दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट किया गया है. 

Train Cancellation full list: सितंबर-अक्टूबर में रद्द होने वाली ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी जंक्शन- नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस 12 सितंबर, 14 सितंबर, 16 सितंबर, 19 सितंबर, 21 सितंबर, 26 सितंबर, 28 सितंबर और 30 सितंबर को रद्द रहेगी. वहीं, अक्टूबर महीने में ये ट्रेन 03, 05, 07,10 और 12 अक्टूबर को रद्द होगी. वापसी में ये ट्रेन (22418) 11, 13, 15, 18, 20, 22,25,27,29 सितंबर और 02, 04, 06, 09, 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी. एकता नगर केवड़िया-वाराणसी जंक्शन महामना एक्सप्रेस (20903) 12,19 और 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर, 10 अक्टूबर को निरस्त रहेगी. 

Train Cancellation full list: पटना- जम्मू तावी अर्चना एक्सप्रेस समेत रद्द हुई ट्रेनें

वाराणसी जंक्शन महामना जंक्शन- एकता नगर केवाडडिया ट्रेन (20904) 14, 21, 28 सितंबर एवं 05, 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी. पटना-जम्मू तावी अर्चना एक्सप्रेस (12355) 09, 12,16,19,23,26,30 सितंबर एवं 03, 07, 10, 14 अक्टूबर के दिन निरस्त रहेगी. वापसी में ट्रेन (12356) 10,13,17,20,24,27 सितंबर एवं 01,04,08,11,15 अक्टूबर को निरस्त रहेगी. दानापुर-अनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. वापसी में ये ट्रेन (13258) 12 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.  

Train Cancellation full list: मालदा टाउन- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस (13429) 15,22,29 सितंबर एवं  06, 13 अक्टूबर को रद्द रेहगी. वापसी में ये ट्रेन (13430) 16, 23, 30 सितंबर एवं 07,14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (14003) 12, 16, 19 23, 26, 30 सितंबर एवं 03, 07, 10, 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ट्रेन (14004) 14, 17,21,24,28 सितंबर एवं 01, 05, 08,12 अक्टूबर को रद्द रहेगी. बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस (14523) 11,14,18,21,25 और 28 सितंबर एवं 02, 05, 09, 12, 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ट्रेन (14524) 09, 12,16,19, 23, 26,30 सितंबर एवं 03,07,10, 14 अक्टूबर को रद्द होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस (15635) 15,22,29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ट्रेन (15636) 11, 18,25 सितंबर एवं 02 और 09 अक्टूबर को रद्द रहेगी. गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस (15667)23 से 30 सितंबर एवं 07 व 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में ये ट्रेन (15668) 20 एवं 27 सितंबर एवं 04 और 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी.