Train Cancellation and Restoration: बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. ट्रेन की पटरियों में जलभराव के कारण कई रेल प्रभावित हुई हैं. अब यात्रियों को राहत मिली है. पहले रद्द हुई कई रेल सेवाएं निर्धारित समय और निर्धारित मार्ग पर दोबारा संचालित होगी. हालांकि, उत्तर रेलवे के विभिन्न खण्डों में भारी वर्षा, जलजमाव एवं दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर बढ़े जलस्तर के कारण उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई है. जानिए कौन सी ट्रेनें हुई रद्द और कौन सी ट्रेनें हुई बहाल. 

Train Cancellation and Restoration: दोबारा बहाल हुई ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 जुलाई 2023 से भुज-बरेली (14322), कानपुर-भिवानी (14723), भिवानी-कानपुर (14724), काठगौदाम-जैसलमेर (15014) से संचालित हो रही है. वहीं, 17 जुलाई 2023 को बरेली-भुज (14321) संचालित की जा रही है. जैसलमेर से 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली जैसलमेर-काठगोदाम एक्स (15013) निरस्त रहेगी. काठगोदाम से 16 व 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस (15036) निरस्त रहेगी. 

Train Cancellation and Restoration: उत्तराखंड की ये ट्रेनें हुई रद्द

दिल्ली से 16 व 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. रामनगर से 15 व 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्स. निरस्त रहेगी. मुरादाबाद से 16 व 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25035 MB-रामनगर एक्स. निरस्त रहेगी. रामनगर से 16 व 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्स. निरस्त रहेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Train Cancellation and Restoration: इन ट्रेनों के रूट्स हुए डायवर्ट

14 जुलाई 2023 को कामाख्या से रवाना हुई कामाख्या-भगत की कोठी (15624) परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है. 14 जुलाई 2023 को डिब्रूगढ़ से रवाना हुई डिब्रूगढ़-लालगढ़ (15909) परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जाएगी. 15 जुलाई 2023 को जैसलमेर से रावाना हुई जैसलमेर-जम्मू तवी (14645) परिवर्तन मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है.