Train Cancellation: मूसलाधार बारिश के कारण रद्द हुई ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Train cancellation due to rainfall: भारी बारिश के कारण यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. इस कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई है. जानिए नौ और 10 जुलाई 2023 को कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द.
Train cancellation due to rainfall: मानसून के आगमन के साथ ही देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण जलभराव और मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. ऐसे में रेलवे ने नौ और 10 जुलाई को कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे के सरहिंद-नंगाल डेम व चंडीगढ़-सानेह वाले रेलखंडों में पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
Train cancellation due to rainfall: नौ और 10 जुलाई को रद्द होंगी ये ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुताबिक नौ और 10 जुलाई 2023 को बारिश के कारण पांच ट्रेनें रद्द रहेगी. नौ जुलाई 2023 को जम्मू तवी-बाड़मेर (14662) और ऋषिकेश-बाड़मेर (14887) रेल सेवा रद्द रहेगी. वहीं, 10 जुलाई को श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा (14712) कैंसिल रहेगी. रेवाड़ी-दिल्ली रेल सेवा (04286) नौ जुलाई 2023 को कैंसिल रहेगी. 10 जुलाई 2023 को दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेवा (04285) अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगी.
Train cancellation due to rainfall: आंशिक रूप से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
नौ जुलाई 2023 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन (14888) बठिंडा तक संचालित होगी. 10 जुलाई 2023 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा (14887) बठिंडा तक संचालित होगी. ऋषिकेश से चलने वाली ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा (14711) बराड़ा तक ही संचालित होगी. 09 जुलाई 2023 को रेवाड़ी से प्रस्थान करने वाली रेवाड़ी-दिल्ली रेल सेवा (04500) दिल्ली सराय रोहिल्ला तक ही संचालित होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नौ जुलाई 2023 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेवा (04499) दिल्ली सराय रोहिल्ला से संचालित होगी. आपको बता दें कि इससे पहले भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश के शिमला-कालका रेल रूट की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.