गर्मी में परेशानी झेलने के लिए तैयार रहें यात्री, इन रूट्स पर अगले 15 दिन तक एक दर्जन ट्रेनें रद्द
Train Cancellation, Route Divert:दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रही है. इस कारण राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कई रूट्स की लगभग एक दर्जन ट्रेनें रद्द हो गई है.
Train Cancellation, Route Divert: गर्मियों के कारण रेलवे द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दूसरी तरफ दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रही है. इस कारण राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कई रूट्स की लगभग एक दर्जन ट्रेनें रद्द हो गई है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 17.06.24 से 29.06.24 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
Train Cancellation, Route Divert: 17 जून से चार जुलाई तक इन रूट्स की ये ट्रेनें होगी रद्द
गाड़ी संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.24, 24.06.24, 01.07.24 को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.06.24, 27.06.24, 04.07.24 को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.06.24 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.06.24 को रद्द रहेगी. लालगढ-पुरी एक्सप्रेस (20471) 16.06.24, 23.06.24, 30.06.24 को रद्द रहेगी.
Train Cancellation, Route Divert: पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा होगी रद्द
- गाड़ी संख्या 20472, पुरी- लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.06.24, 26.06.24 व 03.07.24 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.06.24 व 28.06.24 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.06.24 व 30.06.24 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.07.24 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.07.24 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.06.24 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.07.24 को रद्द रहेगी.
Train Cancellation, Route Divert: इन गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट
गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.07.24 से 10.07.24 तक अपने निर्धारित मार्ग मालखेडी-बीना-महादेवखेडी होकर होकर सचांलित होगी. हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल रेलसेवा (03007) दिनांक 16.06.24 को हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग इटावा-उदीमोड-आगराकैंट-बांदीकुई होकर संचालित होगी. खातीपुरा-हावडा स्पेशल रेलसेवा (03008) दिनांक 18.06.24 को खातीपुरा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बांदीकुई-आगराकैंट-उदीमोड-इटावा होकर संचालित होगी.