इज्जतनगर मण्डल के शाहजहांपुर-लखनऊ तथा रोजा-सीतापुर सिटी दोहरीकरण एवं रोजा यार्ड रिमाडलिंग हेतु नान इण्टरलाॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों को कैंसिल किया जाएगा. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर चल रहे ट्रैफिक एवम पॉवर ब्लॉक के कारण  रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने पुणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी. हालांकि, रोजा यार्ड रिमाडलिंग के लिये नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व में निरस्त हुई गाड़ियों को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. 

सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 1 अगस्त से छह अगस्त तक रहेगी कैंसिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वोत्तर रेलवे के दौरान सिगरौली से 01, 03 एवं 06 अगस्त,2024 को चलने वाली 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. शक्तिनगर से 31 जुलाई व 02, 04 & 05 अगस्त,2024 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस रद्द होगी. टनकपुर से 30 जुलाई व 01, 03, 04 अगस्त,2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस और टनकपुर से 31 जुलाई व 02 & 05 अगस्त,2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.  

28 जुलाई से 31 जुलाई तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी इंदौर-दौंड एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

28 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक इंदौर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22944 इंदौर -दौंड एक्सप्रेस पुणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा पुणे से दौंड के मध्य निरस्त रहेगी. 29 जुलाई, 2024 से 01 अगस्त, 2024 तक दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्या 22943 दौंड- इंदौर एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दौंड से पुणे के मध्य निरस्त रहेगी. पूर्व में निरस्त की गयी मेरठ सिटी से 01 अगस्त,2024 को चलायी जाने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस बहाल कर दिया गया है. यह गाड़ी मेरठ सिटी से 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

पूर्व में निरस्त की गयी मेरठ सिटी से 02 अगस्त,2024 को चलायी जाने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी मेरठ सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. पूर्व में निरस्त की गयी लखनऊ जं. से 31 जुलाई एवं 01 अगस्त,2024 को चलायी जाने वाली 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस बहाल कर दिया गया है.