इस दिन रद्द रहेंगी एक दर्जन ट्रेनें, इन गाड़ियों के रूट्स में भी हुआ बदलाव, चेक करें लिस्ट
Train cancellation and reschedule list: यात्रीगण ध्यान दें! राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर जंक्शन स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग से जुड़े काम के कारण आने वाले कुछ दिनों तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही कुछ ट्रेनों के टाइम में भी बदलाव किया गया है. जानिए पूरी लिस्ट.
Train cancellation and reschedule: यात्रीगण ध्यान दें! राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर जं. स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग से जुड़े कामों के कारण 8 मई 2023 (सोमवार) को ब्लॉक किया जाएगा. इस कारण भावनगर मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. डीआरएम भावनगर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके अलावा सात मई को होने वाली गुजरात पंचायत सेवा सलेक्शन बोर्ड द्वारा होने वाली परीक्षा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
आठ मई को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
भावनगर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक मशूक अहमद के मुताबिक भावनगर टर्मिनस से आठ बजकर 25 मिनट पर चलने वाली ट्रेन भावनगर-सुरेंद्रनगर ट्रेन (09572) पूरी तरह से रद्द रहेगी. सुरेंद्रनगर जंक्शन से चलने वाली सुरेंद्रनगर-भावनगर (09503) पूरी तरह से रद्द होगी. बोटाद से रात पांच बजकर 45 मिनट पर चलने वाली बोटाद-धांगध्रा डेमु (09359) पूरी तरह से रद्द होगी. रात आठ बजकर 45 मिनट पर धांगध्रा से चलने वाली धांग्रद्रा-बोटाद डेमू (09360) पूरी तरह से रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
अहमदाबाद से सुबह 10.50 मिनट पर चलने वाली अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी (19119) पूरी तरह से रद्द रहेगी. वेरावल से छह बजकर 45 मिनट पर चलने वाली सोमनाथ-अहमदाबाद (19120) इंटरसिटी पूर्णतः रद्द होगी. भावनगर-सुरेंद्रनगर (09534) ट्रेन भावनगर टर्मिनस स्टेशन से वढवाण सिटी स्टेशन तक चलेगी. सुरेंद्रनगर-भावनगर (09527) वढवाण सिटी स्टेशन से चलेगी. ये ट्रेन वढवाण सिटी से चलकर भावनगर को जाएगी. सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (11465), वेरावल-बांद्रा एक्सप्रेस (19218) 30 मिनट देरी से चलेगी.
सात मई को चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली तलाटी कम मंत्री परीक्षा की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अमरेली-जूनागढ़ के बीच एक दिन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन विशेष किराए पर चलाई जाएगी. ये ट्रेन अमरेली से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी और नौ बजे जूनागढ़ पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वापसी में ये ट्रेन जूनागढ़ से दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी और रात छह बजकर 50 मिनट पर अमरेली पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन अमरेली,परा, चलाला, धारी और विसावदर स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित होंगे.