Train Cancellation: यात्रीगण ध्यान दें! रविवार को मुंबई से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation and Reschedule: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रविवार के दिन मुंबई से चलने वाली एक दर्जन ट्रेनें रद्द रहेगी. एक बार जरूर चेक कर लें लिस्ट.
Train Cancellation and Reschedule: यात्रीगण ध्यान दें ! मुंबई से चलने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें रविवार को रद्द रहेगी. इसके अलावा भुसावल डिविजन में ब्लॉक के कारण कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों 29 अगस्त 2023 से लेकर 31 अगस्त 2023 तक कैंसिल किया गया है. वहीं, यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर किये जा रहे नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गौरखपुर से चलने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.
Train Cancellation and Reschedule: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें
DRM मुंबई सेंट्रल रेलवे के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से चलने वाली LTT- पुरी ट्रेन (12145) 20 अगस्त 2023 को कैंसिल रहेगी. इसी तरह 20 अगस्त 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली CSMT-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस (12127) भी रद्द रहेगी. इसी दिन CSMT- पुणे डक्कन एक्सप्रेस ट्रेन (11007) 20 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- पुणे प्रगति एक्सप्रेस (12125) 20 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी.
Train Cancellation and Reschedule: गोरखपुर से चलने वाली ये ट्रेन कैंसिल
20 अगस्त 2023 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली CSMT- कोप कोन्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी. गोरखपुर से 19 अगस्त,2023 को चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके अलावा 19 अगस्त 2023 को चलने वाली शालीमार-वास्को डा गामा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, 20 अगस्त को चलने वाली हावड़ा- तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस (12663) ट्रेन रद्द रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शालीमार-LTT एक्सप्रेस (12152) 19 अगस्त 2023 को शालीमार से रात 7.55 बजे के बजाए अब रात 11.55 बजे चलेगी. तिरुपति-कटपदी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (07581) 21 अगस्त 2023 से लेकर 27 अगस्त 2023 तक रद्द रहेगी. वापसी में कटपदी-तिरुपति पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 पूरी तरह से कैंसिल रहेगी.