Train Cancelled, Short Terminate: दिवाली से पहले लंबी दूरी के यात्रियों को झटका, 43 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, 188 गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट
Festive Season Train Cancellation, Short Terminate, Short Originate: यात्रीगण ध्यान दें! फेस्टिव सीजन से पहले यात्रियों को रेलवे ने बहुत बड़ा झटका दिया है. 26 अक्टूबर से सात नवंबर 2023 तक 43 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द होगी. 188 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
Festive Season Train Cancellation, Short Terminate, Short Originate: यात्रीगण ध्यान दें! फेस्टिव सीजन से पहले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. लंबी दूरी के यात्रियों को करना होगा मुश्किलों का सामना. खार-गोरेगांव के बीच छठी लाइन के चल रहे काम के कारण नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर एक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण 26 अक्टूबर 2023 से 07 नवंबर 2023 तक कई ट्रेनें प्रभावित होगी. इसमें 43 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं निरस्त होगी. वहीं, 188 ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation, Short Termination: कैंसिल होनी वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल, 27 और 31 अक्टूबर और 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, 28 अक्टूबर और 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, 28 अक्टूबर और 01 एवं 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस सूरत
एक्सप्रेस निरस्त होगी. 27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस निरस्त होगी.
-
27 अक्टूबर 2023 की ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस रद्द होगी.
-
05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर निरस्त होगी.
- 29 अक्टूबर 2023 की ट्रेन संख्या 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल कैंसिल होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस कैंसिल होगी.
- 29 अक्टूबर 2023 की ट्रेन संख्या 19004 भुसावल-बोरीवली कैंसिल होगी.
- 31 अक्टूबर 2023 की ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल कैंसिल होगी.
- 01 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल रद्द होगी.
- 03 और 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैसेंजर निरस्त होगी.
- 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन कैंसिल होगी.
- 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाइमेर रद्द होगी.
- 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज निरस्त रहेगी.
- 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी कैंसिल रहेगी.
- 03 और 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार कैंसिल होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर निरस्त होगी.
- 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस - दिल्ली सराय रोहिल्ला रद्द रहेगी.
- 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा रद्द होगी.
- 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन निरस्त है.
- 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज रद्द रहेगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस कैंसिल होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस रद्द होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12248 एच. निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस निरस्त होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22990 महुवा-बांद्रा टर्मिनस रद्द रहेगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कैंसिल होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस रद्द होगी.
- 06 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12908 एच. निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस रद्द रहेगी.
- 07 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस रद्द है.
- 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस रद्द रहेगी.
- 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 22989 बांद्रा टर्मिनस-महुवा कैंसिल होगी.
- 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 09038 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस रद्द है.
Train Cancellation, Short Termination: आंशिक रूप से निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
- 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 03 से 05 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार सूरत से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27 से 31 अक्टूबर और 01, 2, 5 और 6 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी केल्वे रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-केल्वे रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27 अक्टूबर से 06 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27, 29 अक्टूबर और 01, 03, 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर पालघर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27 अक्टूबर से 06 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27 अक्टूबर से 06 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस - बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 26 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19004 भुसावल-बांद्रा टर्मिनस दहानू रोड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर और 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19004 भुसावल- बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 26 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19218 वेरावल- बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 25 अक्टूबर से 04 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 26 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12972 भावनगर- बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 26 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 26, 28, 31 अक्टूबर और 02 एवं 4 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और पालघर-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Short Termination: 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक शॉर्ट टर्मिनेट होंगी ये ट्रेनें
- 27 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और पालघर-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 26 अक्टूबर से 03 नवंबर 2023 तक की यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार-बोरीवली वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वसई रोड-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27, 29 और 31 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 28, 30 अक्टूबर और 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14808 दादर- जोधपुर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दादर-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 28 से 30 अक्टूबर और 1, 2, 03 एवं 05 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 27 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस - बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 29 से 31 अक्टूबर और 02, 03, 04 एवं 06 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत दहानू रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 29 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12901 दादर-अहमदाबाद वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दादर-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 28 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद-दादर वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 28 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12248 हजरत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 01 से 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और सूरत-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर और 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा- दहानू रोड भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और भिलाड-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर और 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड- वडोदरा भिलाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दहानू रोड-भिलाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज दहानू रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 02 और 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19003 बांद्रा टर्मिनस- भुसावल वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 30 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस दहानू रोड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 30 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 31 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Short Termination: आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 02 और 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर पालघर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त कर दी जाएगी.
- 01 और 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और पालघर-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस वापी पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 03 से 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम नवसारी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 02 से 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नवसारी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Short Termination: नवंबर में शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
- 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22902 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 4 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 05 और 06 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वसई रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 03 और 4 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वसई रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Short Termination: ट्र्मिनल में परिवर्तन, रिशेड्यूल होने वाली ट्रेन
-
ट्रेन संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) 01 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी.
-
ट्रेन संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर 02 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी.
-
ट्रेन संख्या 22443 कानपुर सेंट्रल-बांद्रा टर्मिनस 01 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर में यात्रा समाप्त करेगी.
-
ट्रेन संख्या 22444 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल 03 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी.
-
ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 05 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी.
-
ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 06 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस को रिशेड्यूल किया जाएगा और 04 नवंबर 2023 को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय से 6 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.