Train canceled list: भारतीय रेलवे हर दिन हजारों पैसेंजर ट्रेनों को चलाती है, जिससे लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी आपके बड़े काम आ सकती है. अगर हाल-फिलहाल में आप उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब या राजस्थान की तरफ सफर करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अगले एक हफ्ते में Northern Railway की 16 ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं. इसके अलावा कई सारी गाड़ियों के ऑपरेशन भी प्रभावित रहने वाले हैं. यहां देख लें पूरी लिस्ट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक प्रेस रिलीज में बतया कि आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से फिरोजपुर मंडल के जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा. इस काम के लिए दिनांक 15.09.23 -19.09.23 तक उपयुक्त ट्रैफिक ब्लॉक्स लिये जायेंगे. जिसके कारण इस रूट पर अगले एक हफ्ते में कई सारी गाड़ियां प्रभावित रहने वाली हैं. 

ये ट्रेनें हैं कैंसिल

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक इस दिन रहेगी कैंसिल
12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी 15.09.23
12470 जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल 14.09.23
12491 बरौनी-जम्मू तवी 17.09.23
12492 जम्मूतवी-बरौनी 15.09.23
12265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी 15.09.23, 17.09.23
12266 जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला 16.09.23, 18.09.23
12413 अजमेर-जम्मू तवी 15.09.23 to 19.09.23
12414 जम्मू तवी-अजमेर 14.09.23 to 18.09.23
14606 जम्मू तवी-हरिद्वार 17.09.23
14605 हरिद्वार-जम्मूतवी 18.09.23
4615 पठानकोट-उधमपुर 15.09.23 to 19.09.23
4616 उधमपुर-पठानकोट 15.09.23 to 19.09.23
6951 पठानकोट-उधमपुर 15.09.23, 18.09.23, 19.09.23
6952 उधमपुर-पठानकोट 15.09.23, 18.09.23, 19.09.23
4642 पठानकोट-जालंधर सिटी 19.09.23
6949 जालंधर सिटी-पठानकोट 19.09.23

इन गाड़ियों को किया शॉर्ट टर्मिनेट

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक शॉर्ट टर्मिनेशन स्टेशन तिथि
18101 टाटा-जम्मू तवी अमृतसर 13.09.23, 15.09.23
18309 संबलपुर-जम्मू तवी अमृतसर 14.09.23, 16.09.23
19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी पठानकोट

14.09.23 TO 17.09.23

19225 भगत की कोठी-जम्मू तवी पठानकोट

15.09.23 TO 18.09.23

12237 वाराणसी-जम्मूतवी पठानकोट कैंट

14.09.23 TO 18.09.23

ये ट्रेनें शॉर्ट ओरिजिनेट होकर चलेंगी

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक Effective From JCO तिथि
18102 जम्मू तवी-टाटा अमृतसर 16.09.23, 18.09.23
18310 जम्मू तवी-सम्बलपुर अमृतसर 17.09.23, 19.09.23
19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद पठानकोट

16.09.23 TO 18.09.23

19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद जालंधर सिटी (Ecr पूर्व पठानकोट) 19.09.23
19226 जम्मू तवी-भगत की कोठी पठानकोट

15.09.23 TO 18.09.23

12238 जम्मूतवी-वाराणसी पठानकोट कैंट

15.09.23 TO 19.09.23

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें