यात्रीगण ध्यान दें!जनवरी में इन रूट्स की ट्रेनें होंगी रद्द, कई गाड़ियों को किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट
Train Cancellation and Regulation of Train: यात्रीगण ध्यान दें अगले साल मकर सक्रांति, लोहड़ी और गणतंत्र दिवस से पहले ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ गाड़ियों को रेगुलेट किया गया है.
Train Cancellation and Regulation of Train: यात्रीगण ध्यान दें! साल 2024 लोहड़ी और मकर सक्रांति और गणतंत्र दिवस से पहले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं,कुछ गाड़ियों को रास्ते में ही रेगुलेट किया जाएगा. दरअसल मौजूदा बुनियादी ढांचे एवं सुरक्षा मानकों को बेहतर करने हेतु, राजपुरा-बठिण्डा सेक्शन पर चल रहे दोहरीकरण कार्य से संबद्ध उत्तर रेलवे द्वारा धबलान स्टेशन पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण ये फैसला लिया गया है. ऐसे में यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले एक बार प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation and Regulation of Train: अंबाला छावनी- धूरी जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द
24 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक अंबाला छावनी-धूरी जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04531) को रद्द किया गया है. इसके अलावा श्री गंगानगर छावनी-अंबाला छावनी एक्सप्रेस (14735) 15 जनवरी और 16 जनवरी को केवल बठिंडा तक चलेगी. ये बठिंडा से अंबाला छावनी तक आंशिक तौर पर रद्द होगी. अंबाला छावनी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन (14736) बठिंडा से चलेगी. 16 और 17 जनवरी को ट्रेन अंबाला छावनी से बठिंडा के बीच रद्द रहेगी.
Train Cancellation and Regulation of Train: अंबाला छावनी- बठिंणडा विशेष गाड़ी धूरी तक चलेगी
अंबाला छावनी- बठिण्डा विशेष गाड़ी (04547) धूरी जंक्शन से चलेगी. ये गाड़ी 07 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक अंबाला कैंट और धूरी जंक्शन तक रद्द रहेगी. बठिण्डा-अंबाला छावनी विशेष गाड़ी (04548) धूरी जंक्शन तक चलेगी. ये गाड़ी 24 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक धूरी जंक्शन से अंबाला छावनी तक रद्द रहेगी. बठिंडा-अंबाला छावनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (14510) धूरी जंक्शन तक चलेगी. ये गाड़ी 06 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक धूरी जंक्शन -अंबाला छावनी तक रद्द रहेगी.
Train Cancellation and Regulation of Train: इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट
जम्मू तवी-हजूर साहेब नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस (12752) 24 जनवरी 2023 और 31 जनवरी 2023 को अंबाला मंडल में 40 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा. अंबाला छावनी- बठिंडा स्पेशल ट्रेन (04547) 27 दिसंबर 2023 और 03 जनवरी 2024 को राजपुरा और पटियाला के बीच 40 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा. 7 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक गाड़ी सं. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस, अमृतसर से प्रातः 08.50 बजे के स्थान पर प्रातः 11.10 बजे प्रस्थान करेगी.