Train cancel list: 10 मई को इस रूट पर कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, चेक करें रूट, कई ट्रेनों को किया गया रि-शेड्यूल
Train cancel list: यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो स्टेशन जाने से पहले यह खबर पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो की आपकी ट्रेन किसी कारण से कैंसिल हो और आप स्टेशन से वापस लौट कर आएं और आपको काफी परेशानी हो.
Train cancel list: यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो स्टेशन जाने से पहले यह खबर पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो की आपकी ट्रेन किसी कारण से कैंसिल हो और आप स्टेशन से वापस लौट कर आएं और आपको काफी परेशानी हो. दरअसल Northern railway की एक ट्वीट के अनुसार, 10 मई को कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी ट्रेन है.
कौन सी ट्रेन रहेगी कैंसिल
रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, 10 मई को 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. इस ट्रेन में 10 मई को नॉन इण्टरलॉ़किंग का काम होगा. जिस वजह से ये ट्रेन कैंसिल की गई है.
चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- अमृतसर से 10 मई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- अमृतसर से 10 एवं 11 मई,2023 को प्रस्थान करने वाली 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- बनमंखी से 10 मई,2023 को प्रस्थान करने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- अजमेर से 11 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05538 अजमेर-दरभंगा विशेष गाड़ी अजमेर से 03 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्स. का 01 मई से 31 जुलाई, 2023 तक ओसियाँ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव
- 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 06.26 बजे ओसियाँ स्टेशन पहुँच कर 06.28 बजे छूटेगी.
- 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 18.00 बजे ओसियाँ स्टेशन पहुँच कर 18.02 बजे छूटेगी.
ये ट्रेन आज किए गए रि-शेड्यूल
ट्रेन नंबर 12840 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा सुपरफास्ट मेल 09.05.2023 (आज) को 19.15 बजे रवाना होने वाली जोड़ी ट्रेन के देरी से चलने के कारण 09.05.2023 को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 22.05 बजे निकलने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 2 घंटे 50 मिनट देरी से चल रही हैं.