पटरी छोड़ खेत में जा घुसी ट्रेन! सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई रेलवे की क्लास तो सामने आई ये सच्चाई
Train Accident Today: सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन पटरी छोड़कर खेतों में जा घुसी है. इस वीडियो को शेयर करके कई सारे लोगों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाया है.
Train Accident Today: बीते कुछ दिनों में ट्रेन एक्सीडेंट के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से पैसेंजर्स की सिक्योरिटी और रेलवे की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेन एक्सीडेंट से बचाने के लिए बनें सिस्टम 'कवच' को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जहां कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं आज सोशल मीडिया पर एक और ट्रेन एक्सीडेंट का वीडियो वायरल है, जिसमें एक ट्रेन पटरी छोड़कर खेतों में जा घुसी है. हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही इस वीडियो पर रेलवे का भी जवाब आ गया है.
क्या है मामला?
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन पटरी छोड़कर खेतों में जा घुसी है. इस वीडियो को शेयर करके कई सारे लोगों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. वायरल वीडियो को लोगों ने भिवानी का बताया है.
रेलवे ने बता दी सच्चाई
रेलवे ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद बताया कि ट्रेन एक्सीडेंट का ये दावा भ्रामक है. दरअसल, ये मामला 2 साल पुराना 2022 का है. DRM सोलापुर ने बताया कि वायरल वीडियो 2022 का है और सोलापुर मंडल में आज इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.