Raibareli Train Accident: बीते कुछ दिनों में ट्रेन एक्सीडेंट की वारदात बहुत ही आम हो गई है. आए दिन पैसेंजर ट्रेनों या मालगाड़ी के किसी से टक्कर होने या बेपटरी होने जैसी वारदात देखने-सुनने को मिल जाती है. मंगलवार को ऐसे ही एक ट्रेन दुर्घटना को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने रेल मंत्रालय और रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को घेरते हुए पोस्ट किया. हालांकि, रेल मंत्रालय ने भी तुरंत जवाब देते हुए कांग्रेस को बताया कि जिस ट्रेन दुर्घटना की बात पार्टी कर रही, उसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना ही नहीं है. आइए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या.

ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस ने रेलवे को घेरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है. इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है. लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं."

 

रेलवे ने दिया रिप्लाई

हालांकि, इस मामले में तेजी दिखाते हुए तुरंत रेल मंत्रालय ने कहा, "देश को गुमराह न करें. न तो इंजन और न ही ड्राइवर भारतीय रेलवे का है. रेलवे फैमिली को हतोत्साहित करना बंद करें."

तो आखिर मामला क्या है?

दरअसल ये टक्कर रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र के अंदर सोमवार रात कोयला उतारकर वापस जा रही एक मालगाड़ी की एक रेल इंजन से हुई. एनटीपीसी परियोजना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है तथा रेलवे ट्रैक की मरम्मत कराई जा रही है. 

अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र में स्थित कोयला संयंत्र में सोमवार को कोयले की रैक आई थी और देर रात रैक खाली होने के बाद जब मालगाड़ी लौट रही थी, तब कुछ ही दूर जाने के बाद उसकी एक इंजन से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि फलस्वरूप इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया और यह जानकारी मिलने पर एनटीपीसी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए.

हो चुकी  है पहले भी किरकिरी

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस ने भारतीय रेलवे को घेरने की कोशिश की हो और मामला भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ न हो. इस महीने की शुरुआत में भी सोनभद्र में कोयले से भरी एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा था कि इस 'छोटी-छोटी' घटना में इसे भी जोड़ लीजिए. इसके बाद रेल मंत्रालय हरकत में आया और कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार तक कह दिया. दरअसल, उस दुर्घटना में भी न तो लोकोमोटिव और न ही ट्रैक भारतीय रेलवे की थी.