Bullet Train: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 3141 करोड़ रुपये का करार, जानिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा
Bullet Train latest Updates: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के सिविल और ट्रैक बिछाने से संबंधित सभी कार्यों के लिए करार किया जा चुका है.
Bullet Train in Gujarat latest Updates: भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर काम को तेज गति से किया जा रहा है. हाल ही में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के प्रबंध निदेशक सतीश अग्निहोत्री ने कहा था कि यह परियोजना 2027 में सूरत-बिलिमोरा के बीच 48 किलोमीटर के खंड को पूरा करने के लिए तैयार है. इसका पहला ट्रायल इससे एक साल पहले किया जाएगा.
यह बुलेट ट्रेन ई5 सीरीज ट्रेन हिताची और कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन का ही एक प्रकार है. ये ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम है और 3.35 मीटर चौड़ी है. इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के सिविल और ट्रैक बिछाने से संबंधित सभी कार्यों के लिए करार किया जा चुका है.
3141 करोड़ रुपये का किया गया करार
उन्होंने कहा कि गुजरात में 352-किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए 3141 करोड़ रुपये का करार लार्सन एंड टु्ब्रो के साथ किया गया है. अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508-किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन परियोजना का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में बनेगा. हालांकि महाराष्ट्र में इस परियोजना के लिए अभी तक भूमि अधिग्रहण को लेकर अडंगा फंसा है, लेकिन गुजरात में इस परियोजना का काम शुरू हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अश्विनी वैष्णव ने कही यह बात
वैष्णव ने ट्वीट कर के कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना के ट्रैक के लिए 3141 करोड़ रुपये का काम सौंप दिया है. गुजरात में सिविल और ट्रैक कार्य के लिए शत-प्रतिशत काम का ठेका दिया जा चुका है. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को 1.08 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी.