बाजार बंद होने के बाद इस रेलवे स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट, बेंगलुरु मेट्रो को डिलीवर की ड्राइवरलेस ट्रेन, शेयर पर रखें नजर
Titagarh Rail Systems Order: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच रेल वैगन बनाने वाली कंपनी टिटागढ़ रेलवे सिस्टम्स लिमिटेड पर बड़ा अपडेट आया है. कपनी ने देश में बनी पहली ड्राइवरलेस ट्रेन डिलीवर कर दी है.
Titagarh Rail Systems Order: BSE 500 में शामिल रेलवे वैगन बनाने वाली कंपनी टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बेंगलुरु मेट्रो के लिए भारत में बनी अपनी पहली ड्राइवरलेस ट्रेन डिलीवर कर दी है. यह ट्रेन पूरी तरह से भारत में बनाई गई है और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन पर चलेगी. बाजार में भारी गिरावट का असर टिटागढ़ रेलवे सिस्टम्स के शेयर पर भी देखने को मिला. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे कंपनी के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
Titagarh Rail Systems Order: 18 किमी लंबी येलो लाइन पर चलेगी ट्रेन
टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ट्रेन 18 किलोमीटर लंबी येलो लाइन पर चलेगी जो इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी को शहर के बाकी हिस्सों से जोड़ती है. इस ट्रेन में कई खूबियां हैं जैसे कि यह बिना ड्राइवर के चल सकती है, इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह यात्रियों के लिए आरामदायक है. टिटागढ़ रेल सिस्टम्स अप्रैल तक येलो लाइन को दो और ट्रेनसेट देगी. इसके बाद सितंबर, 2025 तक हर महीने दो ट्रेनें देने का लक्ष्य है.
Titagarh Rail Systems Order: 12,207 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक
टिटागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, उमेश चौधरी ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन भारत में रेलवे निर्माण के क्षेत्र में बढ़ती क्षमताओं को दर्शाती है. 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक कुल 12,207 करोड़ रुपए की थी. इन ऑर्डर्स में 14,560 वैगन, 1,592 मेट्रो और वंदे भारत कोच शामिल हैं.
Titagarh Rail Systems Order: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 2.80% या 31.35 अंक टूटकर 1087.05 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.12 % या 23.70 अंकों की गिरावट के साथ 1,094 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,896.95 रुपए और 52 वीक लो 780.90 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 40 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 8.56% रिटर्न दिया है.