दीवाली-छठ में इन रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, केवल इन लोगों को मिली छूट, बांद्रा हादसे के बाद लिया फैसला
मध्य रेलवे (सीआर) ने रविवार को प्रमुख स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है. बांद्रा टर्मिनस के अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्था में बदलाव हुआ.
त्योहारी मौसम में रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे (सीआर) ने रविवार को प्रमुख स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया. यह कदम पश्चिमी रेलवे के बांद्रा टर्मिनस पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के दौरान नौ लोगों के घायल होने के कुछ घंटों बाद उठाया गया. बांद्रा टर्मिनस के अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्था में बदलाव हुआ.
इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध
सेंट्रल रेलवे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कुर्ला एलटीटी, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर, मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरिवली, वसई रोड, वापी, वलसाद, उधना और सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाएगा. हालांकि, सीनियर सिटिजन और जिन लोगों को चिकित्सा संबंधी ज़रूरतें हैं, उन्हें इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है. मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर देर रात 2.45 बजे अनारक्षित बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में प्रवेश करने की कोशिश करते समय नौ लोग घायल हो गए. यह ट्रेन तड़के 5.10 बजे अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ रही थी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में इन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश बंद
त्योहारों पर रेलयात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) से प्रवेश करते समय फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 16 का प्रवेश बंद किया है. प्लेटफार्म 16 के लिए आरक्षित यात्री, कृपया केवल अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश होगा. जनरल टिकट वाले अनारक्षित यात्रीगण केवल अजमेरी गेट की ओर से हरे पथ (Green Path) गेट नंबर 12 से ही प्रवेश होगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 15-1 के लिए कृपया गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग करें. डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज 2 तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद है. रेलवे ने कहा है कि यात्रीगण कृपया सुनिश्चित करें कि ट्रेन प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर अवश्य पहुंचे ताकि भागदौड़ की स्तिथि न बनें.