गर्मियों में घर जाने के लिए वेटिंग लिस्ट की समस्या से मिलेगा छुटकारा, रेलवे ने की ये खास व्यवस्था
Increase in Train Coaches: गर्मियों की छुट्टी में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन में वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए कुछ ट्रेनों में 3AC कोच जोड़ने का फैसला किया है. जानिए किस ट्रेन में जोड़ा जा रहा है ये कोच.
Increase in Railway Coaches: गर्मियों की छुट्टियों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीटों के लिए काफी मारामारी है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे ने इसके लिए खास इंतजाम कर दिए हैं. रेलवे द्वारा कई डेस्टिनेशन के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. वहीं, कई ट्रेन के अस्थाई स्टॉप भी बनाए जा रहे हैं. अब यात्रियों के लिए खुशखबरी है. DRM कटिहार ने पश्चिम बंगाल के नई जलपाईगुड़ी से राजस्थान के उदयपुर जाने वाली ट्रेन में नए कोच जोड़ने की घोषणा की है.
DRM कटिहार ने ट्वीट कर लिखा, 'पैसेंजर्स की वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए, तीन अप्रैल 2023 से एक मई 2023 तक न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 19602 में 3AC कोच जोड़ने का फैसला किया गया है. भीड़ को कम करने के लिए ये एक अस्थाई व्यवस्था होगी. उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली ट्रेन में ये व्यवस्था एक अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 तक चलेगी. वहीं, न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर जाने वाली ट्रेन में ये व्यवस्था तीन अप्रैल 2023 से एक मई 2023 तक होगी.
इन ट्रेनों में भी बढ़ाए गए थे कोच
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इससे पहले यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी की थी. रेलवे ने चार जोड़ी रेल सेवाओं में 08 डिब्बे बढ़ाए हैं. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 1 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक एवं इंदौर से दिनांक चार अप्रैल 2023 से तीन मई 2023 तक एक थर्ड ए.सी व दो द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दो अप्रैल 2023 से एक मई 2023 तक एवं जोधपुर से तीन अप्रैल 2023 से दो मई 2023 तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 12495/12496, बिकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बिकानेर से छह अप्रैल 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक एवं कोलकाता से सात अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.