Tatkal TrainTicket Rules: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. त्योहारों के दौरान ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में आपको कंफर्म टिकट पाने के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ सकती है. अंतिम समय में भी कंफर्ट टिकट पाने के लिए लोगों के पास तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग का ऑप्शन मौजूद होता है, लेकिन तत्काल टिकट बुक कराना भी बहुत आसान नहीं होता है. हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप बाकी लोगों के मुकाबले कहीं तेजी से तत्काल टिकट (Confirm Tatkal Train Ticket) बुक कर सकते हैं और आपको बड़ी आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगी. 

क्या है तत्काल टिकट बुक करने के ट्रिक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय आपको पैसेंजर का नाम, आयु, ट्रेन का नाम जर्नी डेट जैसी कई सारी जानकारी भरनी होती है. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बहुत स्ट्रॉन्ग न हो तो ये सारी डीटेल्स भरने में ही काफी समय लग जाता है और सभी सीटें भर जाती हैं. ऐसे में अगर आपकी ये सारी डीटेल्स पहले से भरी हुई हो, तो बुकिंग कराना कहीं ज्यादा आसान होगा. इसके लिए हम आपको एक बहुत काम का टूल बताने जा रहे हैं. इस टूल की सहायता से आपको इन सारी जानकारियों को बुकिंग के पहले भरने से छुटकारा मिल जाएगा.

तत्काल टिकट बुक करने के पहल आपको अपने ब्राउजर में एक एक्सटेंशन एड करना होगा. इस एक्सटेंशन का नाम है- IRCTC Tatkal Automation Tool. ये छोटा सा टूल आपको ऑनलाइन बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा, जिसे आप अपने ब्राउजर में इंस्टाल कर सकते हैं. इस टूल को ऐड करने के बाद आप बुकिंग के पहले ही सारी डीटेल्स को इसमें फीड कर देते हैं. जिसके बाद आपको बुकिंग के समय ये सारी जानकारी फिर से नहीं भरनी होगी.

फटाफट हो जाएगा तत्काल टिकट बुक

इस एक्सटेंशन में सारी डीटेल्स को भरने के बाद जिस भी दिन आपको तत्काल टिकट बुक करना हो, इसके 20-30 सेकेंड पहले लॉगिन कर लें. चूंकि सभी जानकारी पहले से भरी हुई है, तो ये एक्सटेंशन सीधे आपको बुकिंग कंफर्मेशन पेज तक लेते जाएगा, जिससे कि आप दूसरे लोगों के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकते हैं. 

कब शुरू होती है तत्काल बुकिंग

आइए पहले जान लेते हैं कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब करा सकते हैं. AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं ट्रेन के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें