Tatkal Ticket Booking: कई बार ऐसा होता है कि आपका कहीं जाने का प्लान बन जाता है. ऐसे में जो सबसे बड़ी समस्या होती है कि कंफर्म टिकट कहां से मिल पाएगा. वहीं फ्लाईट से हर कोई सफर नहीं कर पाता. ऐसे में हम एजेंट के जरिए टिकट करवाते हैं जो कि हमसे काफी ज्यादा पैसा लेता है. तो चलिए आज हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से कंफर्म तत्काल ( Confirm Tatkal Ticket) टिकट ले सकते हैं. बड़े काम का है रेलवे का मास्टर लिस्ट फीचर आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए Indian Railway की तरफ से एक Masterlist Feature उपलब्ध है. जिसकी मदद से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि क्या है Masterlist Feature से टिकट बुक करने का तरीका. मास्टर लिस्ट फीचर की मदद से आप जिसकी टिकट बुक करनी है उसकी डीटेल्स पहले से भरकर रख सकते हैं. इससे जैसे ही तत्काल बुकिंग विंडो खुलेगा, आपका टिकट आसानी से बुक हो जाएगा. इन बातों का रखें ध्यान रेलवे की  एसी क्लास की टिकट बुकिंग 10 बजे से होती है. वहीं अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो यह 11 बजे से शुरु होता है. यहां से भी खरीद सकते हैं टिकट रेलवे की वेबसाइट के अलावा आप रेलवे टिकट काउंटर (Railway Ticket Counter) से भी टिकट खरीद सकते हैं. वेबसाइट से ऐसे करना होगा टिकट बुक

  • सबसे पहले टिकट काउंटर खुलने से पहले वेबसाइट लॉगिन कर लें.
  • इसके बाद पैसेंजर की सारी डीटेल्स भरें.
  • इसके बाद आपको अगले कॉलम में यात्रा की जानकारी डालनी होगी कि आप कहां से कहां तक जा रहे हैं.
  • अब बुकिंग डेट सेलेक्ट कर सब्मिट कर दें.
  • सब्मिट करते हीं आपके सामने सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी.
  • आपको Tatkal quota पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद ट्रेन चुनने का ऑप्शन आएगा.
  • ट्रेन चुनने के बाद क्लास चुनने का ऑप्शन आएगा.
  • क्लास चुने जैसे कि - EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S
  • इसके बाद Book now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करें का ऑप्शन आएगा.
  • सबसे लास्ट में पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा.
  • पेमेंट करते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी.