रेलवे में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है.  लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लग गई है. य आग तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर लगी है. सुबह  5.45 बजे आग लगने की खबर सामने आ रही है. रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में यात्रा कर रहे थे. सुबह 7:45 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका है. मृतक के परिजनों को रेलवे ने 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. रेलवे में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ को ले जाना कानूनन अपराध में आता है.

मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पर पहुंची

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पर पहुंच गई है. कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया. 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 9 शव निकाले गए हैं. बचाव अभियान जारी है. यह जानकारी मदुरै के कलेक्टर MS संगीता ने दी है.

यह एक प्राइवेट कोच था

सदर्न रेलवे की तरफ से जो जानकारी शेयर की गई है उसके मुताबिक, यह आग प्राइवेट कोच में लगी है. मदुरै यार्ड में सुबह 5.15 आग लगने की खबर स्टेशन अधिकारियों की तरफ से रिपोर्ट की गई. उसके तुरंत बाद फायर सर्विस को बुलाया गया. 5.45 बजे तक वे घटना स्थल पर पहुंच गए थे. सुबह के 7.15 तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका था. आग की लपट दूसरे कोच तक नहीं पहुंच पाइ. उसे पहले ही रोक दिया गया.

सुबह 3.47 बजे मदुरै स्टेशन पहुंची

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह एक प्राइवेट कोच था. नागरकोइल जंक्शन पर इस कोच को 25 अगस्त को ट्रेन संख्या 16730 (पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस है) के साथ जोड़ा गया था. 26 अगस्त की सुबह 3.47 बजे यह ट्रेन मदुरै पहुंची जिसके बाद इसे मेन कोच से अलग कर दिया गया. इस कोच को मदुरै स्टैबलिंग लाइन में रखा गया था. इस कोच में यात्रा कर कुछ लोगों ने गलत तरीके से गैस सिलिंडर रखा हुआ था. आग का कारण यही गैस सिलिंडर है.

17 अगस्त को इस कोच की यात्रा शुरू हुई थी

यह कोच 17 अगस्त को 2023 को लखनऊ से अपनी यात्रा पर निकला. यह 27 अगस्त को चेन्नई पहुंचने वाली थी. उसके बाद वापसी की यात्रा शुरू होती. कोई भी व्यक्ति IRCTC पोर्टल पर जाकर पार्टी कोच की बुकिंग कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें