Tamil Nadu Train Accident: मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. रेल दुर्घटना में कुछ यात्रियों के घायल हुए हैं. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 8.50 बजे हुआ. इस दुर्घटना में 10 यात्रियों के घायल होने की ख़बर है. तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग लगी है. कम से कम दो डिब्बों- 2एसी और पार्सल वैन में आग लग गई.

Tamil Nadu Train Accident: पटरी से उतर गए पांच डिब्बे, घटनास्थल पर मच गई अफरा-तफरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रात 8:27 बजे पोननेरी स्टेशन के बाद लगभग 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. कवारापेट्टई होम सिग्नल पर आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दी गई. ट्रेन के कर्मचारियों ने तेज झटका महसूस किया, लूप लाइन में प्रवेश किया. इसके बाद एक रुकी हुई (स्थिर) मालगाड़ी से टकरा गई.  दक्षिण रेलवे के मुताबिक ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, एक में आग लग गई. तिरुवल्लूर जिला कलेक्टर प्रभु शंकर का कहना है कि कोई हताहत नहीं हुआ है.

Tamil Nadu Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक सभी यात्रियों को चेन्नई से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके शहर तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, रेलवे ने इस घटना पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दरभंगा के लिए हेल्पलाइन नंबर-06272-8210335395, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है.     

 

Tamil Nadu Train Accident: फायर ब्रिगेड ने पार्सल वैन की आग पर पाया काबू 

फायर ब्रिगेड की मदद से पार्सल वैन में लगी आग पर काबू पाया गया है. वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कवारापेट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपुष्ट खबरों के मुताबिक कुछ गंभीर रूप से घायलों को चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.दुर्घटना के कारण तीन गाड़ियां- तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस,काकीनाडा धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस     चेन्नई गुडुर क्षेत्र में रुकी हुई है जिन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाने की योजना है.