Suryanagri Express Train Derail: पटरी से उतरे 11 डब्बे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इन 4 पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ा असर
Suryanagri Express Train Derail: राजस्थान के पाली में सूर्यानगरी एक्सप्रेस के 11 डब्बे पटरी से उतर गए, इस बीच किसी जान-माल की हानि तो नहीं हुई लेकिन उस रूट से गुजरने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
Suryanagri Express Train Derail: राजस्थान के पाली में सोमवार की तड़के सुबह एक बड़ा रेलवे हादसा हो गया. इस दौरान सूर्यानगरी एक्सप्रेस (Suryanagri Express) के 11 डब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. ये ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर (Bandra Terminus-Jodhpur) जा रही है और इस बीच राजस्थान के पाली में ये हादसा हुआ. उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है, जिसके जरिए अगर आपका कोई रिश्तेदार या जान-पहचान का शख्स इस ट्रेन से सफर कर रहा है तो उसकी जान ले सकते हैं.
11 डब्बे पटरी से उतरे
NWR के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) के मुताबिक, सोमवार को तड़के सुबह 11 कोच पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे के बारे में डीटेल मिलते ही बड़े अधिकारी वहां पहुंच चुके थे. इसके अलावा ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए बसों का इंतजाम कर दिया गया है, ताकि वो अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सके. यात्रियों ने बताया कि मारवार जंक्शन (Marwar Junction) से निकलने के 5 मिनट के बाद ही ट्रेन के डब्बे पटरी से उतर गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जोधपुर-साबरमती (14819), साबरमती-जैसलमेर (14804) और जोधपुर-पालनपुर (14893) को सोमवार के लिए कैंसिल कर दिया गया है इसके अलावा पालनपुर-जोधपुर (14894) ट्रेन मंगलवार को भी कैंसिल रहेगी. इसके अलावा बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (22473) को डायवर्ट कर दिया गया है. ये ट्रेन सोमवार को निकलने वाली थी, जिसका मार्ग डायवर्ट कर लूनी-भिल्डी-पाटन-मेहसाना कर दिया गया है.