Summer Special Trains: गर्मियों के सीजन में बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां होने से आपके लिए कहीं ट्रैवल प्लान करना कहीं ज्यादा आसान हो जाता है. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ होना बहुत आम बात है. ऐसे में वे लोग जिन्हें अपने काम के चलते लगातार सफर करना होता है, उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे अपने सभी पैसेंजर्स का पूरा ख्याल रखती है. सभी को आसानी से ट्रेनों से आने-जाने के लिए रेलवे ने कई सारी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में वेस्टर्न रेलवे ने गांधीग्राम और भावनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन की डेली सर्विस को शुरू करने का फैसला किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि रेलवे द्वारा पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए गांधीग्राम और भावनगर के बीच विशेष किराए पर डेली समर स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है. मंडल रेलवे प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस समर स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स नीचे दी गई है. 

ये गाड़ियां चलाई जाएंगी

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 09215 गांधीग्राम-भावनगर दैनिक समर स्पेशल ट्रेन 13.06.2023 से 01.08.2023 तक गांधीग्राम स्टेशन से प्रतिदिन 6.35 बजे निकलकर दोपहर 11.15 पर भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. 

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09216 भावनगर-गांधीनगर दैनिक समर स्पेशल ट्रेन 12.06.2023 से 31.07.2023 तक भावनगर टर्मिनस स्टेशन से प्रतिदिन शाम 17.00 बजे निकलकर रात 21.40 पर गांधीग्राम स्टेशन पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

Western Railway ने एक रिलीज में बताया कि ये ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशाओं में वस्त्रापुर, सरखेज, धोलका, धंधुका, बोटाद, धोला, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन की सभी कोच अनारक्षित होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें