Sadbhavna Express Fire Accident: सुलतानपुर से दिल्ली जा रही 'सद्भावना एक्सप्रेस' के पैंट्रीकार में रविवार को शिवनगर स्टेशन के पास आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, रेल कर्मियों की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.  पाण्डेय ने बताया कि करीब सवा घंटे विलंब से शाम पांच बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी है. ट्रेन में आग के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ. फरक्का और बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन देरी से निकाली गई.

Sadbhavna Express Fire Accident:  ब्रेक शू में लग गई थी आग, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सुलतानपुर थाने के प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि ‘सद्भावना एक्सप्रेस’ रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सुलतानपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन के पैंट्रीकार के ब्रेक-शू में आग लग गई जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पाण्डेय ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर तुरंत ट्रेन को रोका और ट्रेन में रखे अग्निशामक सिलेंडर से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. 

Sadbhavna Express Fire Accident: भीषण ट्रेन हादसों का गवाह रहा है साल 2023

गौरतलब है कि साल 2023 कई बड़े रेल हादसों का गवाह रहा है. इसमें ओडिशा के बालासोर में हुआ रेल हादसा सबसे भीषण था. कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. वहीं, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकरा गई. इस दुर्घटना में करीब 296 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 1200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापट्टनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन (08532), विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन (08504) की टक्कर से कई डिब्बे डिरेल हो गए थे.