Vande Bharat ट्रेन पर फिर चला पत्थर, 3 गिरफ्तार, पथराव की वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से पत्थर चला है. गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर सोहावल रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने पत्थर चलाया.
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना होनी बंद नहीं हो रही है. गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर सोहावल रेलवे स्टेशन (Sohawal Railway Station) के पास कुछ लोगों ने पत्थर चलाया. अचानक से हुए पथराव की इस घटना यात्रियों में घबराहट फैल गई. लोकल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्यों चले वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर
एसएसपी ने बताया, "RPF ने हमें आज सूचित किया कि सोहावल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था. स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर गई और पता चला कि 9 जुलाई को ट्रेन ने मुन्नू पासवान नामक व्यक्ति की छह बकरियों को कुचल दिया था. इसलिए, गुस्से में आकर मुन्नू और उसके दो बेटों अजय और विजय ने आज ट्रेन पर पथराव कर दिया. उन तीनों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कोई यात्री घायल नहीं हुआ."
चार कोच के शीशे टूटे
वंदे भारत ट्रेन के गाड़ी संख्या (22549/22550) पर चले पत्थर से ट्रेन के चार कोच के शीशे टूट गए हैं. इसमें C1 (सीट 33,34), C3 (सीट 20,21,22), C5 (सीट 10,11,12),E1(सीट 35,36) शामिल है. वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की ये घटना सोहावल रेलवे स्टेशन (Sohawal Railway Station) के पास हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें