Special Trains: 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने के लिए आपने अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ प्लानिंग तो कर ली है, लेकिन अभी आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वेस्टर्न रेलवे ने आपके लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम कर लिया है. ये ट्रेन आपको महाराष्ट्र से लेकर गुजरात और राजस्थान तक लेकर जाएंगी. आइए देखते हैं रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी. 

ट्रेन संख्‍या 09053/09054 बांद्रा टर्मिनस – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09053 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 14 अगस्त, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को अहमदाबाद से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 

कहां रूकेगी ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नाडियाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस – जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09038 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को जयपुर से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 

कहां रूकेगी ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

कैसे होगी बुकिंग

ट्रेन संख्या 09053 की बुकिंग शुरू है तथा ट्रेन संख्या 09054 एवं 09037 की बुकिंग 14 अगस्‍त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी, जबकि ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्‍तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.