Sabarmati Express Derail in UP: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस देर रात करीब 2:30 बजे पटरी से उतर गई. ट्रेन के 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई. हादसे को लेकर ट्रेन के लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन का भी इंतजाम किया गया है जो कि आगे गंतव्य तक इन सभी यात्रियों को लेकर जाएगी. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और  नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है. 

रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. कुछ गाड़‍ियों को कैंसिल किया गया है और कुछ गाड़‍ियों का रूट बदला गया है. ये रही डीटेल्‍स-

हेल्‍पलाइन नंबर

  • प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर- 054422200097
  • इटावा- 7525001249
  • टूंडला- 7392959702
  • अहमदाबाद- 07922113977
  • बनारस सिटी- 8303994411
  • गोरखपुर- 0551-2208088

वेस्‍टर्न रेलवे ने भी जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

इसी क्रम में वेस्‍टर्न रेलवे ने भी हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं- ये रही लिस्‍ट

  • वड़ोदरा - 0265-2225735
  • गोधरा -  02672-249626
  • आनंद - 02692-266646
  • नाडियाड - 48698 (Railway Auto Number) 
  • छायापुरी - 8849955483
  • उज्‍जैन - 9425820385 
  • रतलाम- 7723022692 

ये गाड़‍ियां हुईं कैंसिल

(1)    01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2)    11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3)    01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4)    01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24

(5)    01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6)    01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

इनके बदले गए रूट

हादसे के बाद ये बोले रेल मंत्री

साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. इंजन पर टकराव के निशान हैं. सबूतों को सुरक्षित रखा गया है. आईबी और यूपी पुलिस भी इसकी जांच कर रही है. हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.