RRB NTPC Admit Card 2019: एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही Non-Technical Popular Categories (NTPC) के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन कैंडीडेट्स ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद RRB NTPC Hall Ticket 2019 डाउनलोड कर सकते हैं.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही Non-Technical Popular Categories (NTPC) के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन कैंडीडेट्स ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद RRB NTPC Hall Ticket 2019 डाउनलोड कर सकते हैं.
आरआरबी की ओर से NTPC CBT पेपर जून से सितंबर तक कराया जाएगा. ये पेपर दो स्टेज में होगा. पहली स्टेज का पेपर ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल जमा 100 सवाल होंगे. जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे. पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी फेज 1 परीक्षा में क्लियर करने वालों को आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी फेज 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, RRB Paramedical CBT 2019 exam में सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट के अंतर्गत, स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट होगा.
जूनियर क्लर्कस कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा. इसके अलावा दोनों स्टेज के CBT एग्जाम के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम भी होगा.
आरआरबी ने करीब 35,208 NTPC वैकैंसी अलग-अलग पोस्ट के लिए जनवरी 2019 में निकाली थीं. RRB NTPC Exam Date 2019 और एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड के साथ ही जारी होगी. Railway NTPC Admit Card 2019 के अपडेट के लिए कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट की लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर नजर रखें. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाए.
- आरआरबी एडमिट कार्ड 2019 या एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर जाएं.
- लिंक पर क्लिक करें, यहां एक नया पेज खुलेगा.
- नए पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी डालें.
- आईडी भरने के बाद आरआरबी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.