RRB NTPC Admit Card 2019 : एडमिट कार्ड के बारे में जानने के लिए यहां करें क्लिक, मिलेगी पूरी डिटेल
RRB NTPC Admit Card 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर पोस्ट) के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. आवेदन करने वाले स्टुडेंट एडमिट कार्ड RRB की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन अभी यह परीक्षा नहीं हो सकी है. (Dna)
लेकिन अभी यह परीक्षा नहीं हो सकी है. (Dna)
RRB NTPC Admit Card 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर पोस्ट) के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. आवेदन करने वाले स्टुडेंट एडमिट कार्ड RRB की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को RRB की अपने रीजन की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. स्टुडेंट वेबसाइट पर अपनी अप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर लें.
35208 पोस्ट पर होगी भर्ती
RRB ने 19 से 21 जुलाई के बीच 1937 पैरामेडिकल पदों के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराया था. रेलवे ने कुल 35208 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा जून से सिंतबर के बीच होगी. लकिन अभी यह परीक्षा नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि सितम्बर में यह परीक्षा हो सकती है.
47 लाख लोगों ने किया है आवेदन
बोर्ड ने 35 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे थे. 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग 1 करोड़ 47 लाख लोगों ने आवेदन किया है. बिहार से ही 10 लाख से अधिक स्टुडेंट ने आवेदन किया है.
इन पदों पर होनी है भती (अंडर ग्रेजुएट आवेदकों के लिए)
पद | सीट |
ट्रेन क्लर्क | 592 |
जूनियर क्लर्क और टाइपिस्ट | 4319 |
जूनियर टाइपकीपर | 17 |
एकाउंट क्लर्क और टाइपिस्ट | 760 |
कमर्शियल और टिकट क्लर्क | 4940 |
कुल |
TRENDING NOWFD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा10628 |
इन पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए
पद | सीट |
सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क और टाइपिस्ट | 5638 |
सीनियर क्लर्क और टाइपिस्ट | 2873 |
सीनियर टाइमकीपर | 14 |
कमर्शियल अप्रेंटिस | 259 |
स्टेशन मास्टर | 6865 |
जूनियर एकाउंट असिसटेंट और टाइपिस्ट | 3164 |
ट्रैफिक असिसटेंट | 88 |
गुड्स गार्ड | 5748 |
कुल | 24649 |
01:34 PM IST