उत्तराखंड में ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक के रेलवे मार्ग (Rishikesh Karnprayag railway line) के काम को रफ्तार के साथ पूरा किया जा रहा है. 16,216 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर लंबे टनल के काम को L&T की टीम ने रिकार्ड 26 दिन में पूरा कर लिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इसे लेकर पूरे टीम की तारीफ की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धामी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में RVNL पैकेज -2 के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य L&T की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर NATM टनलिंग को पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है."

 

125 किलोमीटर लम्बी है ये लाइन 

ये रेल लाइन 125 किलोमीटर लम्बी होगी. ये प्रोजेक्ट देवप्रयाग (Devprayag), श्रीनगर (Srinagar), रुद्रप्रयाग (Rudraprayag), गौचर (Gauchar), कर्णप्रयाग (Karnprayag), देहरादून (Dehradun), टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal), पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal), रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) और चमोली (Chamoli) जिलों को आपस में जोड़ेगा. 125 किलोमीटर लम्बी इस रेल लाइन पर 12 नए रेलवे स्टेशन, 17 सुरंगें और 16 ब्रिज होंगे.   

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को होगी सहूलियत 

ऋषिकेश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ने से उत्तराखंड जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी. हर साल पूरे देश से लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालू उत्तराखंड पहुंचते हैं. वहीं उत्तराखंड के इन जिलों तक रेलवे के लिए आसानी से माल भी पहुंचाया जा सकेगा.